Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पति विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वाइफ अनुष्का ने यूं किया चियर, रिएक्शन देख हो जायेंगे फैन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शतक लगाते ही कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा।

पति विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वाइफ अनुष्का ने यूं किया चियर, रिएक्शन देख हो जायेंगे फैन
X

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शतक लगाते ही कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा।

इस रिकॉर्ड के टूटते ही पूरे देश की ओर से विराट को बधाइयां मिल रही है। कोहली की इस बड़ी उपलब्धि पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें: विराट इंसान हैं या रन मशीन, लगाया 37वां शतक और बन गए रिकॉर्डतोड़ कोहली, तस्वीरों में देखें रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

अनुष्का ने अपने इंस्टा स्टोरी में क्रिकेट मैच की तस्वीरों के शॉट के साथ लिखा है- व्हाट ए मैन इसी के साथ अनुष्का ने एक प्यार भरा इमोजी भी बनाया है। बता दें कि विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने 266वां वनडे खेलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जबकि विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में ही 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया। कप्तान कोहली ने वनडे करियर का 37वां शतक लगाते हुए 129 गेंदों की पारी में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 157 रन बनाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story