वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, ICC ने लॉ को किया सस्पेंड, जानें वजह
वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को मैच अधिकारियों के लिए ‘अनुचित टिप्पणी'' करने के कारण भारत के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबित कर दिया गया।

वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को मैच अधिकारियों के लिए ‘अनुचित टिप्पणी' करने के कारण भारत के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबित कर दिया गया। आईसीसी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लॉ पर मैच शुल्क का शत प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
इस नए उल्लंघन के कारण लॉ के खाते में पिछले 24 महीनों में कुल चार अयोग्यता अंक (डिमैरिट प्वाइंट) जुड़ गये और इस वजह से उन्हें भारत के खिलाफ गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में क्रमश: 21 और 24 अक्टूबर को होने वाले मैचों से निलंबित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: भारत की ये तीन शादियां देश के लिए बनी मिसाल, क्रिकेटर अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में शामिल
जिस घटना के कारण यह कार्रवाई की गयी वह हैदराबाद में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन घटी थी। आईसीसी ने कहा कि सलामी बल्लेबाज कीरेन पावेल के आउट होने के बाद लॉ टीवी अंपायर के कमरे में गये और वहां उन्होंने अनुचित टिप्पणियां की।
Windies coach Stuart Law has been suspended for two Tests after receiving three demerit points for a breach of the ICC Code of Conduct during the Hyderabad Test.
— ICC (@ICC) October 16, 2018
➡️ https://t.co/oCzjZt3dBS pic.twitter.com/iyjSIGQneA
इसमें कहा गया है- इसके बाद वह चौथे अंपायर के करीब गये और उन्होंने खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए अनुचित टिप्पणियां की। लॉ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के लेवल दो के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
यह खिलाड़ी, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों या किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग ले रही टीम की ‘सार्वजनिक आलोचना' या ‘अनुचित टिप्पणी' करने से जुड़ा है।
इससे पहले 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के आखिरी दिन लॉ पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था और उन्हें एक अयोग्यता अंक मिला था। मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और इयान गाउल्ड, तीसरे अंपायर नाइजल लोंग और चौथे अंपायर नितिन मेनन ने उन पर आरोप लगाये थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 वेस्टइंडीज कोच स्टुअर्ट लॉ आईसीसी डिमैरिट प्वाइंट दो मैच बैन India West Indies ODI Series 2018 India vs West Indies 2018 West Indies Coach Stuart Law ICC suspended two Tests Demerit Point two match ban IND vs WI India vs West Indies Indian cricket team West Indies c