विराट कोहली एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब, सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे ''कप्तान''
भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में क्रिकेट के इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में क्रिकेट के इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
कोहली ने अब वनडे में 9779 रन बनाए हैं और उन्हें ‘दस हजारी' क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली अगर पांचों मैच में खेलते हैं तो आसानी से इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत की ये तीन शादियां देश के लिए बनी मिसाल, क्रिकेटर अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में शामिल
इतना तय है कि कोहली जब भी वनडे में 10,000 रन पूरे करेंगे तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकॉर्ड उनके नाम पर होगा। अभी रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं।
कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किये हैं। इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं।
धोनी 10 हजार से 51 रन दूर
धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9949 रन बनाए हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिए 51 रन की दरकार है। धोनी ने 2007 में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाए थे जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान ‘दस हजारी' क्लब में शामिल हो गये थे।
कोहली एक और रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
कोहली को स्वदेश में 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिए भी 170 रन की दरकार है। अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
दुनिया में अब तक केवल नौ बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4,000 से अधिक रन बनाये हैं। कोहली ने 2018 में अब तक 749 रन बनाए हैं और वह छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 विराट कोहली सचिन तेंदुलकर विराट कोहली 10 हजार रन India West Indies ODI Series 2018 India West Indies 2018 Virat Kohli Sachin Tendulkar Virat Kohli 10000 runs fastest 10000 runs fastest 10000 odi runs Kohli breaks Sachin record Sachin Tendulkar vs Virat Kohli IND vs WI India vs West Indies Indian c