IND vs WI: 3rd T20 से उमेश यादव समेत ये दिग्गज खिलाड़ी होंगे बाहर, जानें वजह
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है ताकि आस्ट्रेलिया दौरे के लिए वे पूरी तरह से फिट रहें।

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है ताकि आस्ट्रेलिया दौरे के लिए वे पूरी तरह से फिट रहें। पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को यहां होने वाले आखिरी टी20 मैच के लिए टीम में जगह दी गई है।
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को चेन्नई में होने वाले तीसरे टी20 में आराम देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः जिम्बाब्वे ने 5 साल में पहली टेस्ट जीत दर्ज की, 17 साल बाद बांग्लादेश को हराया
यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आस्ट्रेलिया दौरे पर शारीरिक रूप से वे पूरी तरह फिट रहें।' कुलदीप ने दो मैचों में पांच और बुमराह ने तीन विकेट लिए थे।
आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में जून में पहला टी20 खेलने वाले कौल अभी तक दो मैच खेल चुके हैं। भारत मौजूदा श्रृंखला में पहले दो मैच जीतकर अपराजेय बढ़त बना चुका है। भारतीय टीम 21 नवंबर से आस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन में पहला टी20 मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ेंः भारत-वेस्टइंडीज दूसरे T20 के दौरान बड़ा हादसा, बाल बाल बचे कमेंटेटर
भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ind vs wi t20 2018 india vs west indies T20 3rd T20 india west indies t20 india west indies t20 match umesh yadav ind vs wi t20 chennai jasprit bumrah ind vs wi 3rd t20 kuldeep india vs australia भारत वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2018 तीसरा टी20 भारत वेस्टइंडीज तीसरा टी20 उमेश यादव जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया दौरा