Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उमेश यादव ने अनोखे ''छक्के'' के साथ रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।

उमेश यादव ने अनोखे छक्के के साथ रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।

इसके साथ ही उमेश इस सदी में भारत के अंदर टेस्ट में एक पारी के दौरान छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। इससे से पहले साल 1990 में जवागल श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में 6 विकेट लिए थे।

इसे भी पढ़ें: HBD Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की पत्नी हैं करोड़ों की मालकिन, तस्वीरों में जानें दिलचस्प लव स्टोरी

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने पांच विकेट झटकने में सफल रहे हैं, लेकिन 6 विकेट लेने वाले उमेश पहले गेंदबाज बने।बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव साल 1983 में दो बार पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं।

वहीं चेतन शर्मा ने साल 1987 में और मोहम्मद शमी ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। बताते चलें कि दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 311 रनों पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज की ओर रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 106 और कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रन बनाए। भारत की ओर से उमेश के अलावे कुलदीप यादव ने 3 और अश्विन ने एक विकेट लिया।

सबसे ज्यादा पारियों के बाद पांच या ज्‍यादा विकेट (भारत)

68 उमेश यादव (2012-18)

53 ईशांत शर्मा (2007-11)

48 कपिल देव (1985-89)

39 पोली उमरीगर (1955-62)

37 जहीर खान (2003-07)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story