650 लड़कियों के साथ संबंध बना चुका है यह क्रिकेटर, अब हरभजन से लड़ाई को लेकर सुर्खियों में
भारत के खिलाफ लगभग तीन दिन में एक पारी और 272 रनों से पहला टेस्ट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज टीम की जमकर आलोचना हुई। भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर कैरेबियाई टीम का मजाक उड़ाया था।

भारत के खिलाफ लगभग तीन दिन में एक पारी और 272 रनों से पहला टेस्ट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज टीम की जमकर आलोचना हुई। भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर कैरेबियाई टीम का मजाक उड़ाया था।
हरभजन ने ट्विटर पर वेस्टइंडीज टीम को रणजी ट्रॉफी में भी क्वालीफाई होने के लायक नहीं बताया। जिसके बाद अब पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी टिनो बेस्ट ने भज्जी को करारा जवाब दिया है।
इसे भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर का डेब्यू भारत के लिए बना बेहद खास, 5 साल बाद दोहराया गया यह कारनामा
With all due respect to West Indies Cricket but I have a question for u all...will this west Indies team qualify for Ranji quarters from the plate group? Elite se to nahin hoga 🧐 #INDvsWI
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 5, 2018
बेस्ट ने भज्जी पर पलटवार करते हुए कहा- 'हे ब्रो, इस तरह के अहंकारी ट्वीट्स इंग्लैंड के खिलाफ देखने को नहीं मिले, लेकिन कोई बात नहीं युवा टीम सीख जाएगी। बता दें कि टीनो बेस्ट ने कभी दावा किया था कि वह 500 से 650 लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना चुके हैं।
दरअसल टीनो ने कुछ साल पहले आई अपनी ऑटोबॉयोग्राफी में खुद को पुरुष वेश्या बताते हुए कहा था कि वह 500 से 650 लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना चुके हैं। ब्रिटिश डेली, डेली मेल में उनकी ऑटोबॉयोग्राफी के छपे अंश में इस बात का खुलासा हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App