चौथे वनडे में भारत ने विंडीज को 224 रनों से रौंदा, ये है टीम इंडिया की 5 सबसे बड़ी जीत
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 Oct 2018 11:37 AM GMT

29 अक्तूबर 2018 को मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 377 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में रोहित शर्मा ने 162 रन और अंबाती रायुडू ने 100 रन बनाए।
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 वनडे में पांच सबसे बड़ी जीत मुंबई वनडे India vs west indies odi series 2018 India vs west indies 2018 india 5 biggest odi win India vs west indies IND vs WI virat kohli india vs west indies live ind vs wi live india west indies live match brabourne stadium khaleel ahmed dhoni maharashtra cricket association
Next Story