धवन का विकेट लेकर इस इंडीज गेंदबाज ने ''कबड्डी स्टाइल'' में मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल
भारतीय ओपनर शिखर धवन मैदान पर अपने ''कबड्डी स्टाइल'' में जश्न मनाने के लिए मशहूर हैं। उनका अपनी मूछों को ताव देकर जश्न मनाने का तरीका ही अनोखा है। लेकिन धवन का ये स्टाइल उन्हीं पर भारी पड़ गया।

भारतीय ओपनर शिखर धवन मैदान पर अपने 'कबड्डी स्टाइल' में जश्न मनाने के लिए मशहूर हैं। उनका अपनी मूछों को ताव देकर जश्न मनाने का तरीका ही अनोखा है। लेकिन धवन का ये स्टाइल उन्हीं पर भारी पड़ गया।
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में शिखर धवन का विकेट लेने के बाद वेस्टइंडीज गेंदबाज कीमो पॉल ने उन्हीं के अंदाज में जश्न मनाया। कुछ ही देर के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा भले ही चौथे दोहरे शतक से चूके लेकिन कई रिकॉर्ड कर गए अपने नाम, 'भगवान' को भी पीछे छोड़ा
— This is HUGE! (@ghanta_10) October 29, 2018
बता दें कि 12वें ओवर में भारत का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा। धवन वेस्टइंडीज के गेंदबाज कीमो पॉल की गेंद पर कीरोन पॉवेल के हाथों कैच आउट हुए। इस विकेट को लेने के बाद कीमो पॉल खुशी से धवन के 'कबड्डी स्टाइल' में ही जश्न मनाने लगे। ऐसे में यह देखकर धवन भी खुद को नहीं रोक पाए और हंस दिए।
पिछले तीन वनडे मैचों से शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा है इस मैच में भी अच्छी शुरुआत को धवन बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और अंत में 40 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 शिखर धवन शिखर धवन आउट कबड्डी स्टाइल कीमो पॉल मुंबई वनडे लाइव स्कोर चौथा वनडे India vs West Indies ODI Series 2018 shikhar dhawan kabaddi style celebration Keemo Paul india vs westindies celebration viral video Rohit Sharma Rohit Sharma Century Rohit Sharma ODI Century Rohit Sharma 21th Centu