रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी है नंबर-1, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले पांच सालों में वनडे प्रारूप में रन बनाने में किसी भी अन्य खिलाड़ी से काफी आगे हैं। कोहली और रोहित की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड भी बनाए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले पांच सालों में वनडे प्रारूप में रन बनाने में किसी भी अन्य खिलाड़ी से काफी आगे हैं। कोहली और रोहित की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड भी बनाए।
भारत के कप्तान और उप-कप्तान ने इस प्रारूप में पांच दोहरे शतकीय साझेदारी साझा की है जो कि किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है। वनडे इतिहास में किसी भी अन्य जोड़ी ने 200 से अधिक रन तीन बार से ज्यादा नहीं बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: विराट-अनुष्का की 10 जबरदस्त फोटोज, नंबर-9 की तस्वीर देखकर हो जाएंगे दीवाने
66 साझेदारी में उन्होंने 15 शतक और दस 50+ प्लस रन जोड़े हैं। विंडीज के खिलाफ 5वें वनडे के दौरान रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 99 रन जोड़े। इस साझेदारी के दौरान दोनों ने वनडे क्रिकेट में एक जोड़ी के रूप में 4000 रन भी पूरे किए।
इस प्रकार वे इस प्रारूप में एक जोड़ी के रूप में ऐसा करने वाले केवल 6वें भारतीय जोड़ी और कुल मिलाकर 13वें जोड़ी बने। कोहली और रोहित ने केवल 66 पारियों में यह मील का पत्थर पूरा किया और वह ऐसा करने वाले सबसे तेज बन गए।
इस दौरान उन्होंने एक और भारतीय जोड़ी के रिकॉर्ड से आगे निकले राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली, जिन्होंने 80 पारियों में ऐसा किया था। इससे पहले चौथे वनडे में शिखर धवन और रोहित जोड़ी ने एक जोड़ी के रूप में 4000 रन पूरे किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 पांचवां वनडे विराट कोहली रोहित शर्मा विराट रोहित जोड़ी India vs West Indies ODI series 2018 5th ODI Virat Kohli Rohit Sharma Virat Rohit pair Virat Rohit 4000 run Virat Rohit partnerships Virat Rohit partnerships record ind vs wi ind vs wi odi india vs west indies india vs west indies odi india vs west indies odi squad india v