Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

भूल जाइए धवन और विजय को, टेस्ट में टीम इंडिया की ये है नई ओपनिंग जोड़ी!

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम पिछले कुछ समय से ओपनर बल्लेबाज की समस्या से जूझ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर मुरली विजय, शिखर धवन और लोकेश राहुल को आजमाया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

भूल जाइए धवन और विजय को, टेस्ट में टीम इंडिया की ये है नई ओपनिंग जोड़ी!
X

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम पिछले कुछ समय से ओपनर बल्लेबाज की समस्या से जूझ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर मुरली विजय, शिखर धवन और लोकेश राहुल को आजमाया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने एक अहम फैसला करते हुए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। शिखर धवन और मुरली विजय की टीम से छुट्टी हो गई है। पृथ्वी और मयंक के अलावा टीम में लोकेश राहुल भी ओपनर के तौर पर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: शिखर धवन ने दस साल बड़ी और दो बच्चों की मां आयशा धवन से क्यों की शादी, तस्वीरों में जानें सबकुछ

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल कर सकते हैं ओपनिंग?

अभी टीम में पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल टीम में तीन ओपनर है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से पृथ्वी शॉ और मयंक का बल्ला खूब आग उगल रहा है और ये दोनों लगातार रन बना रहे हैं। घरेलू मैच हो या फिर इंडिया ए या इंडिया बी के लिए खेलने की बात हो मयंक खूब रन बना रहे हैं।

इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड दौरे में शानदार बल्लेबाजी के बाद मयंक ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 220 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ का बल्ला भी खूब रन उगल रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई की ओर से तीन मैचों में 98,60, और 129 रन बनाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story