माही को फैन्स ने दिया ये सरप्राइज, धोनी विशेष उपलब्धि से एक रन दूर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि मैच से पहले एमएस धोनी के प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि मैच से पहले एमएस धोनी के प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। भले ही धोनी इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन फैंस के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ है।
This after erection pic.twitter.com/JYFnw2ny8V
— Sethu Salim (@SethuS_1794) October 31, 2018
इसे भी पढ़ें: IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, मार्लोन सैमुअल्स भी आउट
केरल के लोगों ने अपने ‘कैप्टन कूल’ यानि माही के प्यार में उनका 35 फीट ऊंचा पोस्टर बना दिया। यह पोस्टर ‘ऑल केरला धोनी फैंस एसोशिएशन स्टेट कमेटी’ ने लगवाया है। बता दें कि इस मैच के दौरान धोनी एक खास उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब है।
#Thala's Vishwaroopam getting ready at Trivandrum! #WhistlePodu #INDvWI 🦁💛 #Yellove from @AKDFAOfficial! pic.twitter.com/AL8hxZ6DWz
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 31, 2018
वह 10,000 वनडे रन के क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक रन दूर है। हालांकि उन्होंने वनडे में 10,173 रन बनाए हैं, जिसमें अफ्रीका इलेवन के खिलाफ एशिया इलेवन के लिए खेलने के दौरान 173 रन भी शामिल है।
बताते चलें कि इस साल धोनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, उन्होंने 12 पारी में केवल 252 रन बनाए हैं और इतना ही नहीं टी20 इंटरनेशल टीम से भी उन्हें हटा दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 तिरुवनंतपुरम वनडे पांचवां वनडे एमएस धोनी धोनी फैन्स धोनी पोस्टर India vs West Indies ODI Series 2018 Thiruvananthapuram ODI fifth ODI MS Dhoni Dhoni fans Dhoni poster Dhoni 10000 run India vs West Indies IND vs WI ind vs wi 5th odi ind vs wi dream11 thiruvananthapuram india vs west indies 5th odi 2018 ind vs wi