वनडे सीरीज की सबसे बड़ी उपलब्धि रहे ये दो भारतीय खिलाड़ी, विराट और कोच शास्त्री हैप्पी
भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज के दौरान भारत को नंबर चार की समस्या का भी हल मिल गया साथ ही तीसरे तेज गेंदबाज की कमी भी लगभग पूरी हो गई।

भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज के दौरान भारत को नंबर चार की समस्या का भी हल मिल गया साथ ही तीसरे तेज गेंदबाज की कमी भी लगभग पूरी हो गई।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर नंबर चार की पोजीशन पर अंबाती रायडू और तीसरे सीमर के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का सामने आना रहा। कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री का भी ऐसा ही मानना है।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: विराट-अनुष्का की 10 जबरदस्त फोटोज, नंबर-9 की तस्वीर देखकर हो जाएंगे दीवाने
सीरीज जीतने के बाद विराट ने कहा कि इस वनडे सीरीज में मैं दो क्षेत्रों के बारे में बात करना चाहूंगा और इसमें पहला है भारतीय टीम के तीसरे सीमर का। हमें अब टीम में तीसरा विकल्प मिल गया है।
अगर कभी बुमराह या फिर भुवनेश्वर चोटिल होते हैं तो हमारे पास खलील होंगे जिन्हें हम आजमा सकते हैं। उन्होंने इस वनडे सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है। इसके अलावा टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडू ने जिम्मेदारी ले ली है।
टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि मैं अंबाती रायडू के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। दो वर्ष के बाद टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने दबाव का सामना अच्छे तरीके से किया और चौथे वनडे में काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 विराट कोहली रवि शास्त्री अंबाती रायडू खलील अहमद India West Indies ODI Series 2018 Virat Kohli Ravi Shastri Ambati Rayudu Khaleel Ahmed ind vs wi ind vs wi odi india vs west indies india vs west indies odi india vs west indies odi squad india vs west indies odi series 2018 schedule india vs west indies odi series 2018 ind vs wi odi series