VIDEO: भारत को लगा बड़ा झटका, युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के चोट पर आया बड़ा अपडेट
बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। पंत ने इसी सीरीज से वनडे सीरीज में डेब्यू किया है और वह अपने दूसरे ही मैच में चोटिल हो गए।

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। पंत ने इसी सीरीज से वनडे सीरीज में डेब्यू किया है और वह अपने दूसरे ही मैच में चोटिल हो गए।
मैच के दौरान लॉंग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पंत कंधे को चोटिल कर बैठे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत की चोट के बारे में क्रिकबज ने एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वह चोटिल होने से बच गए हैं और चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के इन 5 असंभव रिकॉर्ड पर 'किंग कोहली' की नजरें, पहला-दूसरा रिकॉर्ड भारतीय के नाम
हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट किया जा रहा है उनके दोनों हाथों की उंगलियों और उसके बाएं कंधे में कुछ परेशानी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें तीसरे वनडे के लिए टीम में चुना जाएगा या रेस्ट दिया जाएगा।
OUCH! That would have hurt Pant https://t.co/AhsWQhBw4Z
— [email protected] (@kpkalal239) October 25, 2018
ऋषभ पंत ऐसे हुए चोटिल
दूसरे वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज की पारी का 36वां ओवर युजवेन्द्र चहल फेंक रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने एक ऊंचा शॉट खेल दिया और गेंद लॉंग ऑन पर फील्डिंग कर रहे ऋषभ पंत के पास जा पहुंची।
ऋषभ पंत ने बॉल को कैच करते हुए बाउन्ड्री लाइन के अंदर पहुंच गए जहां वो एडवरटाइजिंग बोर्ड से अपना कंधा टकरा बैठे और उन्हें चोट लग गई। इसके बाद पंत को फिजियो मैदान से बाहर ले गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 विशाखापत्तनम वनडे ऋषभ पंत ऋषभ पंत चोटिल विराट कोहली 10 000 रन दूसरा वनडे India vs West Indies ODI Series 2018 Visakhapatnam ODI Rishabh Pant Rishabh Pant Injury Second ODI Virat Kohli 10000 odi runs sachin tendulkar world record Virat Kohli century Virat Kohli 37th century Virat Kohli 10 000 runs 10 000 runs F