Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

VIDEO: भारत को लगा बड़ा झटका, युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के चोट पर आया बड़ा अपडेट

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। पंत ने इसी सीरीज से वनडे सीरीज में डेब्यू किया है और वह अपने दूसरे ही मैच में चोटिल हो गए।

VIDEO: भारत को लगा बड़ा झटका, युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के चोट पर आया बड़ा अपडेट
X

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। पंत ने इसी सीरीज से वनडे सीरीज में डेब्यू किया है और वह अपने दूसरे ही मैच में चोटिल हो गए।

मैच के दौरान लॉंग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पंत कंधे को चोटिल कर बैठे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत की चोट के बारे में क्रिकबज ने एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वह चोटिल होने से बच गए हैं और चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के इन 5 असंभव रिकॉर्ड पर 'किंग कोहली' की नजरें, पहला-दूसरा रिकॉर्ड भारतीय के नाम

हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट किया जा रहा है उनके दोनों हाथों की उंगलियों और उसके बाएं कंधे में कुछ परेशानी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें तीसरे वनडे के लिए टीम में चुना जाएगा या रेस्ट दिया जाएगा।

ऋषभ पंत ऐसे हुए चोटिल

दूसरे वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज की पारी का 36वां ओवर युजवेन्द्र चहल फेंक रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने एक ऊंचा शॉट खेल दिया और गेंद लॉंग ऑन पर फील्डिंग कर रहे ऋषभ पंत के पास जा पहुंची।

ऋषभ पंत ने बॉल को कैच करते हुए बाउन्ड्री लाइन के अंदर पहुंच गए जहां वो एडवरटाइजिंग बोर्ड से अपना कंधा टकरा बैठे और उन्हें चोट लग गई। इसके बाद पंत को फिजियो मैदान से बाहर ले गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story