विराट कोहली ने क्यों कहा- अब क्रिकेट में मेरे पास कुछ साल ही बचे हैं, फैन्स को लग सकता है झटका
रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने 323 रन के विशाल लक्ष्य को 47 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। पहले वनडे में 8 विकेट से बड़ी जीत के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है।

रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने 323 रन के विशाल लक्ष्य को 47 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। जिसमें कप्तान विराट कोहली 140 और रोहित शर्मा नाबाद 152 रन बनाए।
इसके साथ ही विराट ने अपने वनडे करियर का 36वां शतक भी लगाया। कोहली ने इस दौरान 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए। इस मैच में विराट ने रोहित से भी ज्यादा तेज बल्लेबाजी की।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां कांग्रेस में हुई शामिल, कभी इन BOLD फोटोज ने मचाया था हंगामा
कोहली ने कहा- क्रिकेट में बचे हैं सिर्फ कुछ साल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 8 विकेट से बड़ी जीत के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है। कोहली ने कहा कि इस खेल का आनंद लेने के लिए मेरे करियर में कुछ साल ही बचे हैं।
देश के लिए खेलना गर्व और एक बड़ा सम्मान है। आप किसी भी खेल को हल्के ढंग से लेने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। कोहली ने कहा कि आपको खेल के प्रति ईमानदार होना चाहिए।
और यही वह समय है जब खेल आपको वापस देता है। मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। यह मेरी सोच है, क्योंकि आप भारत के लिए खेल रहे हैं और हर किसी को ऐसा करने का मौका नहीं मिलता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 पहला वनडे विराट कोहली विराट कोहली शतक India West Indies ODI Series 2018 India vs West Indies 2018 1st One Day Virat Kohli Virat Kohli century few years left career enjoy sports rohit sharma india vs westindies india vs West Indies 2018 Schedule IND vs WI IND vs WI ODI Series IND vs WI ist odi india national cr