गांगुली-धोनी से आगे निकले कप्तान विराट कोहली, भारत के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया को पहली पारी में 468 रन की बढ़त हासिल हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया को पहली पारी में 468 रन की बढ़त हासिल हुई है। ऐसे में भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया है। इस तरह कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
इसे भी पढ़ें: 'चक दे गर्ल' के घरवालों को पटाने के लिए जहीर खान को बेलने पड़े कई पापड़, तस्वीरों में जानें दिलचस्प लवस्टोरी
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 6, 2018
Windies all out for 181 runs in the first innings, trail India 649/9d by 468 runs.
Updates - https://t.co/RfrOR84i2v @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/yJLiFf8Nwu
भारत का पहली पारी में सबसे बड़ी लीड (बढ़त)
492 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2007
478 बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2011
468 बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
439 बनाम श्रीलंका, कोलंबो एसएससी, 2017
413 बनाम श्रीलंका, कानपुर, 2009
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में सबसे बड़ी लीड
563 बनाम इंग्लैंड, किंग्स्टन, 1930
478 बनाम भारत, कोलकाता, 2011
468 बनाम भारत, राजकोट, 2018
424 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2007
417 बनाम श्रीलंका, डरबन, 2008
401 बनाम ऑस्ट्रेलिया, किंग्स्टन, 1955
भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक बार फॉलोऑन
7 एम अज़हरुद्दीन
5 विराट कोहली*
4 सौरव गांगुली/एमएस धोनी
3 सुनील गावस्कर/ रहुल द्रविड़
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App