Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विराट एक बार फिर बने ''रिकॉर्ड तोड़ कोहली'', 42 रन बनाते ही दिग्गजों को पीछे छोड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

विराट एक बार फिर बने रिकॉर्ड तोड़ कोहली, 42 रन बनाते ही दिग्गजों को पीछे छोड़ा
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम को शिखर धवन के रूप जल्द ही पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें: वनडे डेब्यू के साथ ही ऋषभ पंत बने पहले भारतीय, धोनी और डीविलियर्स से जुड़ा खास रिश्ता

42 रन बनाते ही उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 2000+ अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में अपना 49वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए।

इसके अलावे विराट कोहली ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए, आगे देखें लिस्ट

वनडे में कोहली का सबसे कम गेंदों में 50 रन

27 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013

31 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013

34 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा, 2016

35 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 2018

तीन लगातार कैलेंडर वर्षों में 2000+ अंतरराष्ट्रीय रन:

सचिन तेंदुलकर (1996-98)

मैथ्यू हेडन (2002-04)

जो रूट (2015-17)

विराट कोहली (2016-18)

कैलेंडर वर्ष में 2000+ अंतरराष्ट्रीय रन अधिकतर बार:

6 कुमार संगकारा

5 सचिन तेंदुलकर/ महेला जयवर्धने/ विराट कोहली*

4 मैथ्यू हेडन/ रिकी पोंटिंग/ सौरव गांगुली/ जैक कैलिस

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story