विराट एक बार फिर बने ''रिकॉर्ड तोड़ कोहली'', 42 रन बनाते ही दिग्गजों को पीछे छोड़ा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम को शिखर धवन के रूप जल्द ही पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें: वनडे डेब्यू के साथ ही ऋषभ पंत बने पहले भारतीय, धोनी और डीविलियर्स से जुड़ा खास रिश्ता
On fire! India skipper @imVkohli has his 49th half-century in ODIs, and has become the first player to score 2,000 international runs in 2018! 🙌 #INDvWI LIVE ➡️ https://t.co/IT7uA5nimO pic.twitter.com/avlvPgpKzR
— ICC (@ICC) October 21, 2018
42 रन बनाते ही उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 2000+ अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में अपना 49वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए।
इसके अलावे विराट कोहली ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए, आगे देखें लिस्ट
वनडे में कोहली का सबसे कम गेंदों में 50 रन
27 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
31 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013
34 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा, 2016
35 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 2018
तीन लगातार कैलेंडर वर्षों में 2000+ अंतरराष्ट्रीय रन:
सचिन तेंदुलकर (1996-98)
मैथ्यू हेडन (2002-04)
जो रूट (2015-17)
विराट कोहली (2016-18)
कैलेंडर वर्ष में 2000+ अंतरराष्ट्रीय रन अधिकतर बार:
6 कुमार संगकारा
5 सचिन तेंदुलकर/ महेला जयवर्धने/ विराट कोहली*
4 मैथ्यू हेडन/ रिकी पोंटिंग/ सौरव गांगुली/ जैक कैलिस
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 गुवाहाटी वनडे विराट कोहली विराट कोहली अर्धशतक India vs West Indies ODI Series 2018 Guwahati ODI Virat Kohli Virat Kohli half century Virat Kohli 2000+ international runs 2000+ international runs in a calendar year Virat Kohli fastest fifty India vs West Indies 2018 First ODI Live Score Guwahati ODI Live Score ind vs wi Live Score india vs w