दूसरे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी फिर बैठेंगे बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी और 272 रनों से पहले टेस्ट में बड़ी जीत के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया जो शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी और 272 रनों से पहले टेस्ट में बड़ी जीत के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया जो शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली है।
उम्मीद के अनुसार पहले मैच के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विजेता पृथ्वी शॉ ने टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। मयंक अग्रवाल को टेस्ट डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, खराब फॉर्म के बाद भी केएल राहुल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
इसे भी पढ़ें: कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली ज्वाला गुट्टा की इन HOT तस्वीरों ने मचाया था हंगामा
भारत ने हाल में फॉर्म पर सवाल उठाए जाने के बावजूद भी टीम में अजिंक्य रहाणे को बनाए रखने का भी फैसला किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज पहले टेस्ट में 41 रन पर आउट हुए थे और 11 टेस्ट पारी में वह केवल दो अर्धशतक लगाए हैं।
Team India for the 2nd Test against Windies at Hyderabad 🇮🇳 #INDvWI pic.twitter.com/QMgNm6jf4Q
— BCCI (@BCCI) October 11, 2018
मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा, जो राजकोट में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था, टीम में बने हुए हैं। भारत ने शारदुल ठाकुर को बैकअप गेंदबाजी विकल्प के रूप में शामिल किया है, जिसका मतलब है कि मोहम्मद सिराज को अपनी पहली टेस्ट कैप प्राप्त करने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App