शार्दुल ठाकुर का डेब्यू भारत के लिए बना बेहद खास, 5 साल बाद दोहराया गया यह कारनामा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
इसके साथ ही ठाकुर टीम इंडिया के 294वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने शार्दुल को टेस्ट कैप सौंपी। डेब्यू के साथ ही शार्दुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें: IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, कीरोन पॉवेल आउट
📸📸
— BCCI (@BCCI) October 12, 2018
Moment to cherish 🤙👏#INDvWI pic.twitter.com/a5Hm9g3wiE
शार्दुल इस साल भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले पांचवें क्रिकेटर बने। इससे पहले जसप्रीत बुमराह (दक्षिण अफ्रीका दौरा), ऋषभ पंत (इंग्लैंड दौरा), हनुमा विहारी (इंग्लैंड दौरा) और पृथ्वी शॉ (वेस्टइंडीज पहला टेस्ट) टीम इंडिया की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था।
बता दें कि पांच साल बाद यह कारनामा दोहराया जा रहा है जब भारत के लिए एक साल में 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया हो। इससे पहले 2013 में भारत की ओर से पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया था। जिसमें मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार शामिल थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App