वनडे डेब्यू के साथ ही ऋषभ पंत बने पहले भारतीय, धोनी और डीविलियर्स से जुड़ा ''खास रिश्ता''
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही पंत ने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है।
ऋषभ पंत के लिए यह डेब्यू इस लिए भी खास बन गया क्योकि उन्हें वनडे डेब्यू कैप विकेटकीपर एम एस धोनी ने सौंपी। पंत को धोनी का सबसे बड़ा उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा 5वां झटका, हेटमेयर शतक के करीब
Proud moment for @RishabPant777 as he receives his ODI cap from @msdhoni 👏👏🙌#INDvWI pic.twitter.com/NPb26PJY0B
— BCCI (@BCCI) October 21, 2018
डेब्यू के साथ ही ऋषभ पंत का धोनी से एक खास संयोग जुड़ गया है। बता दें कि पंत भारत के 224वें वनडे खिलाड़ी हैं। वहीं एम एस धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 224 है।
बताते चलें कि ऋषभ पंत की वनडे जर्सी नंबर 17 भी बेहद खास है। क्योकि साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की जर्सी का नंबर भी 17 ही है।बता दें ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
पंत ने 21 साल 17 दिन की उम्र में टी20, टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया है। हालांकि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं जिन्होंने 19 साल 152 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 गुवाहाटी वनडे ऋषभ पंत ऋषभ पंत वनडे डेब्यू एम एस धोनी एबी डिविलियर्स India vs West Indies ODI Series 2018 Guwahati ODI Rishabha Pant Rishabh Pant ODI Debut MS Dhoni AB De Villiers Rishabh Pant Record India vs West Indies 2018 First ODI Live Score Guwahati ODI Live Score ind vs wi Live Score india vs west indi