Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

18 साल के पृथ्वी शॉ भारत के लिए खेल रहे हैं अपना पहला मैच, 4 साल की उम्र में ही मां गुजर गई थी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डेब्यू कर रहे हैं।

18 साल के पृथ्वी शॉ भारत के लिए खेल रहे हैं अपना पहला मैच, 4 साल की उम्र में ही मां गुजर गई थी
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच से 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डेब्यू कर रहे हैं। पृथ्वी ने महज तेरह साल की उम्र में ही एलीट डिवीजन मैच में 546 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। पृथ्वी का टीम इंडिया में खेलने तक का सफ़र आसान नहीं रहा है, आगे जानेंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

इसे भी पढ़ें: IND vs WI Ist Test Live Score: भारत को लगा पहला झटका, लोकेश राहुल आउट

पृथ्वी शॉ का शुरूआती जीवन

18 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवंबर 1999 को महाराष्ट्र, ठाणे के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। पृथ्वी के पिता एक बिजनेसमेन थे, पर वह क्रिकेट के बड़े दीवाने थे। उनके पिता ने मात्र 3 साल की उम्र में ही पृथ्वी शॉ को क्रिकेट सीखने के लिए विरार क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन करा दिया था।

पृथ्वी शॉ मात्र 4 साल के थे, तभी उनकी मां की मौत हो गई। इससे पृथ्वी की जिंदगी में काफी उथल पुथल मच गई। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ध्यान क्रिकेट पर पूरी तरह फोकसकर दिया। उनके पिता उनको क्रिकेटर बनाने के लिए अपना बिजनेस तक को छोड़ दिया।

पृथ्वी शॉ का करियर

पृथ्वी शॉ ने नवंबर 2013 में एलीट डिवीजन मैच में 546 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था जिसे बाद में प्रणव धनवाड़े ने तोड़ दिया हैं। इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को विश्व कप भी जीताया है। उन्होंने दिलीप ट्राफी में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

पृथ्वी शॉ ने अभी तक खेले 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 1418 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। इससे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 9 फर्स्ट क्लास मैचों के बाद ही टेस्ट टीम में जगह मिल गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story