Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाकर रचा इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाकर रचा इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ा
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच से 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला रहे हैं। पृथ्वी ने खबर लिखे जाने तक 64 गेंदों में 9 चौके की मदद से 61 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

इसे भी पढ़ें: 18 साल के पृथ्वी शॉ भारत के लिए खेल रहे हैं अपना पहला मैच, 4 साल की उम्र में ही मां गुजर गई थी

पृथ्वी शॉ सबसे कम उम्र में अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज वहीं डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के 5वें सलामी बल्लेबाज भी बने।

भारत ओर से पहले टेस्ट में 50 रन बनाने में सबसे कम उम्र:

16 साल 214 दिन, सचिन तेंदुलकर बनाम पाकिस्तान, फैसलाबाद, 1989

18 साल 301 दिन, पार्थिव पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, एससीजी, 2004

18 साल 329 दिन पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

19 साल 21 दिन रवि शास्त्री बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1981

19 साल 1 दिन दिनेश कार्तिक बनाम पाक, कोलकाता, 2005

टेस्ट डेब्यू में 50 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के सलामी बल्लेबाज:

17 साल 302 दिन हनीफ मोहम्मद बनाम भारत, दिल्ली, 1952

18 साल 105 दिन जे स्टॉलमेयर बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1939

18 साल 290 दिन तमीम इकबाल बनाम न्यूजीलैंड, ड्यूनिडिन, 2008

18 साल 294 दिन इमरान फरहत बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2001

18 साल 329 दिन पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story