सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की लिस्ट, पहले नंबर पर भारत का कब्जा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने विराट कोहली 140 और रोहित शर्मा के 152 रनों की बदौलत 323 रन के विशाल लक्ष्य को मात्र 42.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये रही सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की लिस्ट।

पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में रविवार को वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने 323 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत की टीम ने विराट कोहली 140 और रोहित शर्मा के 152 रनों की बदौलत 323 रन के विशाल लक्ष्य को मात्र 42.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने कुल 16वीं बार 300 रन के लक्ष्य का पीछा किया हैं। वनडे क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 360 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा किया था।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां कांग्रेस में हुई शामिल, कभी इन BOLD फोटोज ने मचाया था हंगामा
Rohit Sharma finishes off things in style. #TeamIndia win by 8 wickets. @ImRo45 remains unbeaten on 152.#INDvWI pic.twitter.com/axXPZkGrQ7
— BCCI (@BCCI) October 21, 2018
300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भारत नंबर-1
सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भारत पहले नंबर पर है। टीम इंडिया ने 16 बार यह कारनामा किया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिन्होंने 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा 9 बार किया है। जबकि श्रीलंका की टीम है ने 8 बार 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा किया हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 पहला वनडे विराट कोहली 300 रन चेज सबसे ज्यादा बार 300 रन चेज India vs West Indies ODI Series 2018 India vs West Indies 2018 First One Day Virat Kohli 300 Run Chase Most times 300 Run Chase Most times 300 Run Chase in ODI 300 Run Chase team list india vs westindies india vs West Indies 2018 Sch