Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच में बन गए कई यादगार रिकॉर्ड्स, इस खिलाड़ी के क्या कहने

भारत ने शनिवार को पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीन दिन के भीतर पारी और 272 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इस मैच में कई यादगार रिकॉर्ड भी बने, आइये आगे एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर।

भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच में बन गए कई यादगार रिकॉर्ड्स, इस खिलाड़ी के क्या कहने
X

भारत ने शनिवार को पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीन दिन के भीतर पारी और 272 रन से हरा दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ ने शतक लगाकर सबका दिल जीत लिया। इसके साथ ही इस मैच में कई यादगार रिकॉर्ड भी बने, आइये आगे एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर।

इसे भी पढ़ें: 'चक दे गर्ल' के घरवालों को पटाने के लिए जहीर खान को बेलने पड़े कई पापड़, तस्वीरों में जानें दिलचस्प लवस्टोरी

भारत-वेस्टइंडीज मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

1 कुलदीप यादव तीन प्रारूपों में पांच विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले लेग स्पिनर बने। इमरान ताहिर और अजंथा मेंडिस के बाद वे तीनों प्रारूपों में 5 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर भी हैं।

2 भारत में टेस्ट में कप्तान के रूप में विराट कोहली भारत के लिए सबसे अधिक जीत की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

21 एमएस धोनी

14 विराट कोहली

13 मोहम्मद अज़हरुद्दीन

3 पृथ्वी शॉ अपने पहले डेब्यू मैच में मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार प्राप्त करने वाले छठे भारतीय बने।

प्रवीण अमरे, 1992

आरपी सिंह, 2006

आर अश्विन, 2011

शिखर धवन, 2013

रोहित शर्मा, 2013

पृथ्वी शॉ, 2018

4 दोनों टीमों ने इस मैच में 21 छक्के लगाए, भारत में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के:

21 - इंडिया-विंडीज, राजकोट 2018

20 - भारत-श्रीलंका, मुंबई 2009

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story