IND vs SL: भारत 14वीं सीरीज जीतने तो श्रीलंका सम्मान बचाने उतरेगा
कटक में खेले गए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराकर था जो टी-20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
इसे भी पढ़े: विरुष्का के रिसेप्शन में पहुंचे PM, कुछ यूं दिखे विराट और अनुष्का, यहां देखें फोटो और विडियो
कटक में खेले गए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराया था जो टी-20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
पहले मैच में गेंदबाजी में श्रीलंकाई टीम एक बार फिर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गई थी।
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर पहले मैच में सात विकेट झटके थे। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 61 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी।
भारत का रिकॉर्ड
भारत ने इस साल सात टी-20 मैच जीते हैं। वह सबसे अधिक टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान (8) के बाद दूसरे नंबर पर है।
आज भारत के पास पाकिस्तान की बराबरी का मौका होगा। वनडे और टेस्ट की बात करें तो भारत ने साल सबसे अधिक मैच जीते हैं।
भारत ने इस साल 23 वनडे और सात टेस्ट मैच जीते हैं।
श्रीलंका का रिकॉर्ड
वहीँ दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 38 मैच हार चुकी है। जिसमें 7 टेस्ट, 23 वनडे और 8 टी-20 मैच शामिल हैं।
श्रीलंका 2017 में सबसे अधिक वनडे और टी-20 मैच हारने वाली टीम है। सबसे अधिक टेस्ट मैच हारने के मामले में श्रीलंका और बांग्लादेश बराबरी पर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App