IND vs SL : दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के ये दो दिग्गज, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
भारत और श्रीलंका के बीच कोलाकाता में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा।

भारत और श्रीलंका के बीच कोलाकाता में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अंतिम क्षणों में दिलचस्प होता तो नज़र आया लेकिन नतीजा ड्रॉ ही रहा।
इस मैच में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 8 विकेट जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 94 रनों की शानदार पारी खेली थी।
लेकिन 24 नवंबर से नागपुर में होने वाले दूसरे मैच में टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर और शिखर धवन नहीं खेलेंगे।
भुवनेश्वर कुमार की जगह तमिलनाडू के ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ी पर्सनल कारणों से टीम से बाहर हुए हैं। इसके लिए उन्होंने सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट की थी।
बता दें की टीम में शामिल किए गए विजय शंकर ने अब तक 32 फर्स्ट क्लास और 37 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।
साथ ही विजय IPL में भी चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App