IND vs SL: भारत की सबसे बड़ी टी-20 जीत, श्रीलंका को 93 रनों से हराया
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 180 रन बनाए।
श्रीलंका के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य था। जवाब में श्रीलंका 16 ओवर में 87 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने पहला टी-20 मैच 93 रनों से जीत लिया है।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।
मनीष पांडे ने भी अंत में धौनी का अच्छा साथ दिया और 18 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। पांडे ने दो छक्के और इतने ही चौके लगाए।
कुलदीप यादव अपना आखिरी ओवर डालते हुए। चौथी बॉल पर धोनी के हाथों कुशल परेरा आउट। श्रीलंका को सातवां झटका लगा।
चहल ने अपना चौथा शिकार परेरा के रूप में किया। धोनी ने स्टंपिंग के जरिए दूसरे खिलाड़ी को पवेलियन लौटाया। श्रीलंका को छठा झटका लग चुका है।
कुलदीप यादव ने 10.1 ओवर में शनाका को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया। श्रीलंका को पांचवां झटका लग चुका है ।श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
युजवेंद्र चहल ने तीसरे ओवर की पहली डिलीवरी वाइड की, जिसपर गुणरत्ने स्टंप आउट। श्रीलंका को चौथा झटका लगा।
चहल ने 7.2 ओवर में अपना दूसरा विकेट लिया। एंजेलो मैथ्यूज चहल के ही हाथों कैच आउट।
श्रीलंका को तीसरा झटका लग चुका है। एंजेलो मैथ्यूज 7 गेंदों में महज 1 ही रन बना सके।
युजवेंद्र चहल अपना पहला ओवर डालते हुए। दूसरी गेंद पर थरंगा ने चौका लगाया। तीसरी बॉल पर शानदार छक्का।
पांचवीं गेंद पर थरंगा धोनी के हाथों कैच आउट। श्रीलंका को लगा दूसरा झटका।
भारत को 1.4 ओवर में निरोशन डिकवेला के रूप में पहली सफलता हाथ लगी। निरोशन को जयदेव उनादकट की गेंद पर राहुल ने कैच आउट।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।
मनीष पांडे ने भी अंत में धौनी का अच्छा साथ दिया और 18 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। पांडे ने दो छक्के और इतने ही चौके लगाए।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप ने एक-एक विकेट लिए।
रोहित शर्मा इस दौरान जैसे ही 15 रन पर पहुंचे, उन्होंने टी20 में अपने 1500 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
टीम इंडिया को 12.4 ओवर में श्रेयस अय्यर के रूप में दूसरा झटका लग चुका है। नुवान प्रदीप को पहली सफलता मिली।
मैदान पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी आ चुके हैं।
नुवान प्रदीप पारी का 10वां ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी बॉल पर राहुल ने फाइनलेग पर चौका लगाया।
आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ राहुल ने अर्धशतक पूरा किया।
सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल के खिलाफ पगबाधा की अपील। अंपायर ने आउट दिया, जिसपर भारतीय बल्लेबाज ने रिव्यू मांगा और डिसीजन वापस लिया गया। अगली बॉल पर सिंगल।
तीसरी गेंद पर सिंगल। चौथी दिशाहीन गेंद, जिसपर राहुल ने चौका लगाया। आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा कैच आउट। भारत को पहला झटका लगा।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम में विश्वा फर्नांडो को डेब्यू का मौका मिला है।
टी-20 रैंकिंग सुधारने का मौका
टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है। भारतीय टीम अगर श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हरा देती है, तो वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएगी।
बता दें कि फिलहाल भारत 119 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान 124 अंक के साथ नंबर वन टी-20 टीम है।
टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 प्रारूप में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा।
इसे भी पढ़े: जब कटक में मैच के दौरान भारत के इस हाल पर, गुस्साए दर्शकों ने फेंकी थी बोतलें, देखें VIDEO
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इस मैच के दौरान इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने का मौका होगा।
वनडे में 56 और टी-20 में 40 विकेट लेकर बुमराह ने अब तक कुल 96 विकेट अपने नाम किया है।
वही रोहित शर्मा और एमएस धोनी के पास भी एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
बाराबती स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकार्ड 7-4 का है और पिछले चार मैच भारत ने यहां जीते हैं।
यहां 2015 में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रन पर आउट हो गई थी ।
इसके बाद दर्शकों के उत्पात के कारण यह मैदान बदनाम हो गया था।
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट.
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, दासुन शनाका, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा, अकीला धनंजय, नुवान प्रदीप.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App