IND vs SL: टीम इंडिया की निगाहें एक और क्लीन स्वीप पर, इस दिग्गज का फॉर्म सिरदर्द
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच रविवार को 11.30 बजे से खेला जाएगा।

टीम इंडिया रविवार (10 दिसंबर) से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतारेगी।
खराब फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की निगाहें फार्म में वापसी पर लगी होंगी तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम एक और ‘वाइटवाश' करना चाहेगी।
दिल्ली में प्रदूषण से अब क्रिकेट सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पहुंच गया है।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: तो ऐसे वनडे में नंबर-1 बन सकता है भारत, है सुनहरा मौका
मैच ठंडे मौसम में सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा और उछाल भरी पिच पर टास अहम साबित हो सकता है।
टीम इंडिया अगर 3-0 से इस श्रृंखला को जीत लेता है तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछली बार वनडे सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से मात दी थी।
स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल, चाइनामैन कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के हाथों में होगी।
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी उठाएंगे।
इसे भी पढ़े: इस अभिनेत्री का बड़ा खुलासा, हां धोनी के साथ था मेरा अवैध संबंध
टीमें इस प्रकार है :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), चतुरंगा डि सिल्वा, अकिला धनंजय, सूरंगा लकमल, नुआन प्रदीप, सदीरा समरविक्रम, धनंजय डि सिल्वा, दुष्मंत चमीरा, सचित पाथिराना, कुसाल परेरा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App