IND vs SA: आखिरी टेस्ट में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, इन चार दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से होगी छुट्टी!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती हैं।
जोहांसबर्ग में 24 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से एक दो नहीं बल्कि चार दिग्गजों को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है। बल्लेबाजी के लिए आसान सेंचुरियन की पिच पर भी भारतीय बल्लेबाज जीत के लिए मिले 287 के लक्ष्य को भी हासिल नहीं पाई थी।
कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया था। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 28, चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रनों का योगदान दिया था।
इसे भी पढ़े: पाकिस्तानी क्रिकेटरों की पत्नियों के आगे फेल हैं बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस
ख़बरों के मुताबिक पार्थिव पटेल और रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की भी चौथे टेस्ट की फाइनल इलवेन से छुट्टी हो सकती है। टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को साउथ अफ्रीका बुलाया है।हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन दोनों को किस फॉर्मेट के लिए बुलाया गया।
लेकिन मौजूदा टीम के हालात को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 73 रनों से हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App