IND vs SA: बुमराह ने किया टेस्ट डेब्यू, जानिए अब तक कितने खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुके हैं
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से केपटाउन में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवा कर 164 रन बना लिए हैं।
पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की टीम के नियमित सदस्य रहे जसप्रीत बुमराह भारत के 290वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पदार्पण किया।
इसे भी पढ़े: सनसनीखेज खुलासा: कोच खिलाड़ियों को अश्लील फिल्म दिखाकर करता था रेप की कोशिश
अपने विशेष एक्शन और यार्कर के कारण सीमित ओवरों में काफी सफल रहे बुमराह ने अब तक 31 वनडे मैचों में 56 और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 40 विकेट लिए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि बुमराह को सीमित ओवरों की इस सफलता के आधार पर टेस्ट टीम में जगह दी गई क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल के दौरान कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला।
वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सातवें भारतीय हैं। उनसे पहले अजय जडेजा, प्रवीण आमरे (1992-93), डोडा गणेश (1996-97), वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता (2001-02) और जयदेव उनादकट (2010-11) ने भी दक्षिण अफ्रीका में ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App