Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

IND vs PAK: युजवेन्द्र चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा अर्धशतक, बने दूसरे भारतीय

एशिया कप 2018 में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले के दौरान युजवेन्द्र चहल ने अपना दूसरा विकेट लेने के साथ ही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए।

IND vs PAK: युजवेन्द्र चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा अर्धशतक, बने दूसरे भारतीय
X

एशिया कप 2018 में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले के दौरान युजवेन्द्र चहल ने अपना दूसरा विकेट लेने के साथ ही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए।

चहल अपने 30वें वनडे में मील का पत्थर तक पहुंचे जब उन्होंने आसिफ अली (30) को पाकिस्तानी पारी के 45वें ओवर में पवेलियन भेजा। 50 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले चहल दूसरा सबसे तेज भारतीय स्पिनर है।

इस सूची में कुलदीप यादव पहले भारतीय स्पिनर हैं, उन्होंने इस मील का पत्थर तक पहुंचने के लिए 24 वनडे मैच खेले थे। कुल मिलाकर चहल स्पिनरों में सातवें सबसे तेज खिलाड़ी हैं, लेकिन वह 50 विकेट तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले भारत और दुनिया के पहले गेंदबाज है। उन्होंने यह कारनामा अपने 23वें वनडे में किया था।

भारत के लिए सबसे तेजी से 50 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी मैच

1 अजीत आगरकर 23

2 कुलदीप यादव 24

3 जसप्रीत बुमराह 28

4 मोहम्मद शमी 29

5 युजवेंद्र चहल 30

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story