Ind vs Pak Asia Cup: जडेजा के चोटिल होने से प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?, टीम इंडिया के पास मौजूद हैं ये दो विकल्प

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच। ये सुनकर ही दोनों मुल्क के क्रिकेट फैंस खुशी (cricket fans) से झूम उठते हैं। लेकिन रविवार के मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। जब भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की चोट के चलते (Axar Patel) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। भारत को यह झटका तब लगा है जब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना (Pakistan on Sunday) है।
भारत को प्लेइंग-11 में बदलाव करना ही होगा?
बीसीसीआई ने शुक्रवार (BCCI issued a statement) को ही बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। रवींद्र जडेजा ने (Ravindra Jadeja) एशिया कप में अभी तक हुए दोनों मैच में हिस्सा लिया, ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को अपनी प्लेइंग-11 में (playing-11) बदलाव करना ही होगा। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह जिस भी प्लेयर को लाने की कोशिश होगी, वह एक ऑलराउंडर (all-rounder) ही हो सकता है। क्योंकि जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाहर होने (option to bat) से बल्लेबाजी का एक ऑप्शन भी कम होता है, साथ ही वह दो-चार ओवर भी कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने यही सबसे बड़ी (Rohit Sharma and Rahul Dravid) टेंशन है।
टीम के पास ऑप्शन में क्या है?
ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि जडेजा की (Jadeja's Akshar Patel)अक्षर पटेल को ही सीधा प्लेइंग-11 में एंट्री दी जा सकती है। क्योंकि वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज (left-handed batsman and spinner) और स्पिनर ही हैं, साथ ही वह तेज़ी से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अक्षर के पास भी यूएई में आईपीएल खेलने का अनुभव है। ऐसे में पाकिस्तान के (one all-rounder) खिलाफ खेले गए पहले मैच को ध्यान में रखते हुए। बाएं हाथ के बल्लेबाज क्या योगदान था वो तो सभी जानते (Rishabh Pant) हैं। इसलिए बांए हाथ के गेंदबाज को खिलाना ही होगा। टीम के पास ऋषभ पंत का एक ऑप्शन है लेकिन ऐसी स्थिति में तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर से ही सभी 20 ओवर डलवाने होंगे। इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग-11 के साथ (playing-11) मैदान में उतरेगा।
ये हो सकती है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/अश्विन , भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान