IND vs NZ Women 3rd T20 Smriti Mandhana Records
भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से गंवा दी, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर रन बनाए और दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली (3 पारियों में 180 रन) खिलाड़ी बन गईं।
तीसरे टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना की 62 गेंद में खेली 86 रन की पारी व्यर्थ गई, क्योंकि भारतीय 162 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। लेकिन उनके इस प्रदर्शन ने मंधाना को शायद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ T20I बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया। मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्के लगाए।
IND vs NZ Women 3rd T20: स्मृति मंधाना की 86 रनों की पारी बेकार, न्यूजीलैंड ने भारत को 2 रन से हराकर 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा
स्मृति मंधाना पिछले एक साल में टी20 प्रारूप में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने 28 मैचों में 32.08 की औसत और 133.88 की स्ट्राइक रेट से 802 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सुजी बेट्स 20 मैचों में 763 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। मंधाना ने साथ ही बेट्स और मिताली राज के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर (7) भी बनाए हैं। इस अवधि में मंधाना ने कई शानदार बाउंड्री भी लगाए हैं। वह 28 मैचों 99 चौके साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि सुजी बेट्स 100 चौके के साथ पहले नंबर पर है.
बेट्स के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ जहां तक सर्वाधिक छक्के का सवाल है तो वह हरमनप्रीत के साथ इस लिस्ट में 26 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर हैं, तो हरमनप्रीत 26 छक्के के साथ शीर्ष पर हैं।