IND vs NZ T20I Series: भारत को T20 सीरीज में मात देने के लिए न्यूजीलैंड ने चुनी सबसे मजबूत टीम, कप्तान समेत इन दो नए चेहरों को मिला मौका
न्यूजीलैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए अपने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज वेलिंगटन में 6 फरवरी से होगा।

IND vs NZ T20I Series New Zealand Announced 14 Man Squad Against India
न्यूजीलैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए अपने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज वेलिंगटन में 6 फरवरी से होगा।
न्यूजीलैंड ने बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया है। दोनों खिलाड़ियों को अभी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करना बाकी है। मिशेल तीनों मैचों के लिए टीम का हिस्सा होंगे लेकिन टिकनर टीम में आखिरी मैच में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह शामिल होंगे।
New Zealand have announced their squad for the T20Is against India. Kane Williamson returns to captain the side.
— ICC (@ICC) January 30, 2019
FULL SQUAD 👇https://t.co/LDN0JtrT7t pic.twitter.com/XLVp0Axp1D
मिशेल ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए घरेलू टी20 प्रतियोगिता और न्यूजीलैंड ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी ओर टिकनर भी अच्छी फॉर्म में हैं और इस सीजन में सात सुपर स्मैश मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद कप्तान केन विलियमसन की भी टीम में वापसी हुई है। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने हेनरी निकोलस के स्थान पर टीम में जगह बनाई है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट की वजह से नहीं खेलने वाले जिमी नीशाम को भी टीम में जगह मिली है।
मिशेल और टिकनर का कैरियर
डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर दोनों ने न्यूजीलैंड के घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया है। मिशेल ने अब तक 192 प्रथम श्रेणी, 128 लिस्ट ए मैच और 149 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 200 विकेट लेने के अलावा 17,000 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर टिकनर ने 35 प्रथम श्रेणी मैच, 25 लिस्ट ए मैच और 28 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 166 विकेट लिया है।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20i टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन (मैच 1 और 2), मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनर, टिम शेफर्ड (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनर (मैच 3)।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs NZ T20I Series new zealand announced 14 man squad against india new zealand squad T20I Series IND vs NZ NZ vs IND IND vs NZ T20I Kane Williamson Daryl Mitchell Blair Tickner New Zealand vs India India vs New Zealand India vs New Zealand 2019 India vs New Zealand T20I Series IND T20I squad against new zealand IND vs NZ T20I Series 2019 time table भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज भ