IND vs NZ Scott Kuggeleijn Metoo Posters
ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। हालांकि इस मैच के दौरान एक महिला मीटू (MeToo) कैंपेन का पोस्टर दिखी जिसने दर्शकों समेत खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया।
पोस्टर पर लिखा था कि 'जागो..न्यूजीलैंड क्रिकेट #मीटू' (Wake up NZC #MeToo)। हालांकि इस पोस्टर पर किसी का नाम नहीं लिखा था लेकिन इसको न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कुजलेन से जोड़कर देखा जा रहा है।
IND vs NZ 3rd T20 2019 Live Score: 'करो या मरो' मैच में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
दरअसल स्कॉट कुजलेन पर दो साल पहले रेप के आरोप लगे थे। हालांकि सबूतों के अभाव में हैमिल्टन डिस्ट्रिक कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। इस युवती का आरोप है कि मई 2015 में स्कॉट कुजलेन उन्हें अपार्टमेंट में ले गए गए थे।

वह मेरे साथ नजदीकियां बढ़ाना चाहता था। लेकिन जब उन्हें कुजलेन की मंशा का पता चला तो वह अपार्टमेंट से जाने लगी। तभी इस खिलाड़ी ने उसके साथ जबरदस्ती की।
बता दें कि 27 वर्षीय स्कॉट कुजलेन भारत के खिलाफ खेले गए दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। हालांकि इन दो मैच में वह महज 22 रन ही बना सके। जबकि उन्होंने 3.5 ओवर की गेंदबाजी भी किया है लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।