IND vs NZ 4th ODI: ये युवा भारतीय खिलाड़ी चौथे वनडे में कर सकता है डेब्यू, कप्तान कोहली ने दिए संकेत
टीम इंडिया ने बे ओवल, माउंट माउंगानुई में तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब जब भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली है, तो भारत टीम में कुछ बदलाव करना चाहेगी। और इसी बहाने उनके पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का भी अच्छा मौका है।

IND vs NZ 4th ODI Virat Kohli Shubman Gill
विराट कोहली सोमवार को न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए। टीम इंडिया ने बे ओवल, माउंट माउंगानुई में तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के शीर्ष तीन रन-स्कोरर में शिखर धवन (169 रन), रोहित शर्मा (160 रन) और कोहली (148 रन) का नाम शामिल है।
अब जब भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली है, तो भारत टीम में कुछ बदलाव करना चाहेगी। और इसी बहाने उनके पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का भी अच्छा मौका है। इस बीच तीसरे मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कप्तान विराट कोहली ने संभवत: उस बल्लेबाज के बारे में संकेत दिया है, जो अंतिम दो वनडे मैचों में एकादश में शामिल हो सकते हैं।
टीम में शामिल युवाओं पर बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि इस समय हमारे पास कुछ उत्कृष्ट प्रतिभाएं हैं। हमने देखा कि पृथ्वी शॉ ने दोनों हाथों से मौके को भुनाया। शुबमन गिल के पास भी काफी प्रतिभा है और मैंने उसे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा है और मैं कह सकता हूँ कि जब मैं 19 साल का था तब उसका दस प्रतिशत भी नहीं था।
इसलिए यह विश्वास है कि वे भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा करेंगे हैं और हम उन्हें अवसर देने और उन्हें विकसित होने के लिए जगह प्रदान करेंगे। कोहली ने संकेत दिया कि शुबमन गिल गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि अंतिम दो वनडे गुरुवार और रविवार को क्रमशः ऑकलैंड और हैमिल्टन में खेले जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Virat Kohli Shubman Gill Shubman Gill Debut Shubman Debut in 4th ODI India vs New Zealand India vs New Zealand 2019 IND vs NZ NZ vs IND IND vs NZ 4th ODI IND vs NZ 2019 india tour of newzealand New Zealand national cricket team india vs new zealand 2019 squad india tour of new zealand 2019 schedule india cricket schedule 2019 ind vs nz 2019 squad ind vs new zealand 2019 schedule india newzealand series india squad new zealand 2019 ind vs nz odi भारत बनाम न्यूजील�