Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पुलिस क्यों कर रही है भारतीय क्रिकेट टीम की तलाश, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। अपने टीम की शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड पुलिस भारतीय क्रिकेट टीम की तलाश कर रही है। ये सुनकर आप भी चौंक गए ना, अरे चौंकिए मत।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पुलिस क्यों कर रही है भारतीय क्रिकेट टीम की तलाश, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
X

IND vs NZ ODI Series New Zealand Police Warn

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। अपने टीम की शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड पुलिस भारतीय क्रिकेट टीम की तलाश कर रही है। ये सुनकर आप भी चौंक गए ना, अरे चौंकिए मत।

दरअसल इस सीरीज में अपनी टीम को लगातार हारते देखकर न्यूजीलैंड की पूर्वी जिला पुलिस ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया है और उन्होंने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है।

माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की 90 रनों से करारी हार के बाद न्यूजीलैंड की पूर्वी जिला पुलिस ने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलिस इस समय देश का दौरा करने वाले एक समूह के कारनामों के बारे में जनता के सदस्यों के बारे में एक चेतावनी जारी करना चाहेगी।

गवाहों की रिपोर्ट में इस समूह को पिछले सप्ताह नेपियर और माउंट माउंगानुई दोनों में न्यूजीलैंड के मासूम दिखने वाले ग्रुप को बुरी तरह से मारते देखा गया था। अगर आप क्रिकेट बैट या बॉल की तरह दिखने वाली कोई चीज ले रहे हैं, तो अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए।

बता दें कि इस मजेदार पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, यहां तक कि न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने इस फोटो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कमेन्ट करते हुए लिखा है 'बेहद चतुराईभरा'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story