IND vs NZ Ist ODI: न्यूजीलैंड में भी भारत ने रचा इतिहास, धवन ने बनाए 75 रन, कुलदीप ने लिए 4 विकेट
नेपियर के मैक्लीन पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

IND vs NZ Ist ODI
नेपियर के मैक्लीन पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पारी 38 ओवरों में महज 157 रनों पर सिमट गई।
भारतीय पारी के दौरान सूरज की रोशनी बल्लेबाज की आंखों पर डायरेक्ट लग रही थी जिसकी वजह से खेल को आधा घंटा रोकना पड़ा, खेल शुरू होने के बाद भारत को 49 ओवर में जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में भारत ने 34.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर डकवर्थ लुईस नियम (DLS method) से इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया है।
इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर 10 साल बाद कोई जीत दर्ज की है। इससे पहले न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को आखिरी जीत 11 मार्च 2009 को मिली थी, जब उसने हेमिल्टन में न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया था। लेकिन उसके बाद भारत ने एक टाई समेत सारे मैच हार गए।
भारत की ओर सबसे ज्यादा शिखर धवन ने नाबाद 75 रन बनाए, इस पारी के दौरान उन्होंने 103 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके शामिल थे। कप्तान विराट कोहली ने 59 गेंदों में 45 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल थे। इसके अलावे रोहित शर्मा ने 11 और अम्बाती रायडू ने नाबाद 13 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन और डग ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियमसन ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 81 गेंदों का सामना किया जिसमें 7 चौके शामिल थे। इसके अलावे न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। विलियमसन के अलावे रॉस टेलर ने 24 और मिशेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए।
भारत की ओर से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, इसके अलावे मोहम्मद शमी ने 3 जबकि युजवेन्द्र चहल ने 2 और केदार जाधव ने एक विकेट लिया।
India lead series 1-0!
— ICC (@ICC) January 23, 2019
Shikhar Dhawan's 75* helps the visitors chase down the target with ease as they beat New Zealand by eight wickets on DLS method in the first ODI in Napier.#NZvIND SCORECARD ⬇️https://t.co/Wslkq5ocbd pic.twitter.com/To2cSukYuq
स्कोरकार्ड (Scorecard)
NZ 157 (38.0 Ovs)
IND 156/2 (34.5 Ovs)
न्यूजीलैंड के गिरे विकेट
5-1 (मार्टिन गुप्टिल, 1.5), 18-2 (कॉलिन मुनरो, 3.3), 52-3 (रॉस टेलर, 14.3), 76-4 (टॉम लैथम, 18.5), 107-5 (हेनरी निकोल्स, 23.6), 133-6 (मिशेल सेंटनर, 29.4), 146-7 (केन विलियमसन, 33.1), 146-8 (डग ब्रेसवेल, 33.5), 148-9 (लॉकी फर्ग्यूसन, 35.2), 157-10 (ट्रेंट बाउल्ट, 37.6)
भारत के गिरे विकेट
41-1 (रोहित शर्मा, 9.2), 132-2 (विराट कोहली, 28.4)
That's dinner break here at the McLean Park.#TeamIndia 41/0 in 9 overs, chasing 157
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
Follow the game here - https://t.co/08fs504Yhh #NZvIND pic.twitter.com/nVr80EJTnb
Kuldeep Yadav wraps up the New Zealand innings, bowling them out for 157 in the first ODI in Napier. The spinner finishes with 4/39.
— ICC (@ICC) January 23, 2019
Will it be a straightforward chase for the visitors?#NZvIND LIVE 👇https://t.co/Wslkq5ocbd pic.twitter.com/plmA9d2aQt
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मिचेल सेंटनर और डग ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ भारत ने भी इस मैच में दो बदलाव किया है। दिनेश कार्तिक की जगह अंबाती रायडू को और रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
100 ODI wickets and counting for @MdShami11 👏👏#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/3RVvthg1CH
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
New Zealand wins the toss and opts to bat first in the 1st ODI against #TeamIndia. pic.twitter.com/94KVcm6dLL
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी रहेगा। विश्व कप की तैयारियों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने वाली भारतीय टीम को अभी भी मध्यक्रम के सही संयोजन की तलाश है। आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय एक दिवसीय श्रृंखला जीतने के बावजूद भारत की मध्यक्रम की समस्या अभी सुलझ नहीं सकी है।
महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीन अर्धशतक जमाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है लेकिन न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर ट्रेंट बोल्ट, लोकी फग्युर्सन और टिम साउदी के तेज आक्रमण का जवाब देना भारत के लिए आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा कठिन रहा है और भारतीय टीम को इसका बखूबी अहसास है। भारत ने यहां 35 वनडे में से सिर्फ दस जीते हैं जबकि 2014 में हुई श्रृंखला में उसे 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी।
दुनिया की नंबर तीन टीम फॉर्म में
कप्तान विराट कोहली को बखूबी इल्म है कि कीवी टीम को हराना उतना आसान नहीं होगा। उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वे दुनिया की नंबर तीन टीम है और पिछले कुछ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने भारत में उनके खिलाफ खेला और मुंबई में हार गए। सारे मैच प्रतिस्पर्धी रहे थे और मुझे लगता है कि उनकी टीम काफी संतुलित है। उनके पास ऊर्जा है और वे सही तरीके से अपना क्रिकेट खेलते आये हैं।'
संतुलन बनी बड़ी समस्या
भारतीय टीम के लिए शिखर धवन का फार्म, धोनी का बल्लेबाजी क्रम और हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में सही संतुलन तलाशना बड़ी समस्या है। शीर्षक्रम पर धवन पिछले नौ मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन बना पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को उतारकर संकेत दे दिया कि वे विकल्प पर विचार कर रहे हैं। शुभमान गिल को रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा गया है लेकिन कुछ नाकामियों के चलते धवन को बाहर रखना मुश्किल ही है।
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन,एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मनरो,रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs NZ Ist ODI Live Score Live Score IND vs NZ Live Score india tour of newzealand NZ vs IND New Zealand national cricket team ind vs nz india vs new zealand 2019 squad india tour of new zealand 2019 schedule india vs new zealand india cricket schedule 2019 ind vs nz 2019 squad ind vs new zealand 2019 schedule india newzealand series india next cricket match schedule india vs new zealand 2019 schedule nz vs ind new zealand vs india 2019 india tour of new zealand 2019 india squad new zealan