IND vs NZ Ist ODI: डूबते सूरज की रोशनी से बाधित मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, कुलदीप की फिरकी, धवन का धमाल
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम ने उसी लय को बरकरार रखते हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया हालांकि डूबते सूरज की रोशनी के कारण खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

IND vs NZ India Won by 8 Wicket
नेपियर। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम ने उसी लय को बरकरार रखते हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया हालांकि डूबते सूरज की रोशनी के कारण खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे श्रृंखला जीतकर यहां आई भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस श्रृंखला का आगाज जीत के साथ किया। जीत के लिए 156 रन का संशेाधित लक्ष्य भारत ने 34.5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली बार मैच में ऐसे हालात में डकवर्थ लुईस प्रणाली का इस्तेमाल किया गया जिसमें बारिश के कारण व्यवधान पैदा नहीं हुआ था।
Clinical. #TeamIndia start off the series with a 8-wicket win against New Zealand in the 1st ODI. 1-0 🇮🇳🇮🇳 #NZvIND pic.twitter.com/P4lLKjoCvu
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को महज 38 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया था। कलाई के स्पिनर यादव ने 10 ओवरों में 39 रन देकर चार विकेट लिए जबकि शमी ने छह ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये। लेग स्पिनर कुलदीप चहल ने दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 81 गेंद में 64 रन बनाए। जवाब में शिखर धवन ने आक्रामक अंदाज में पारी का आगाज किया और 103 गेंद में 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी जड़े।
जब मैच रोकना पड़ा
भारत का स्कोर जब एक विकेट पर 44 रन था तब डूबते सूरज की रोशनी के कारण गेंद नहीं देख पाने की वजह से मैच रोकना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी दिक्कत पहली बार देखने को मिली। करीब आधे घंटे के विलंब के कारण लक्ष्य 49 ओवरों में 156 रन का कर दिया गया जो भारत ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। डिनर के बाद रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन विराट कोहली और धवन ने टीम को जीत तक पहुंचाया। कोहली ने 59 गेंद में तीन चौकों की मदद से 45 रन बनाए। तेज गेंदबाज लोकी फग्युर्सन ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाया।
धवन के 5000 रन
धवन अपना 26वां वनडे अर्धशतक पूरा करने के साथ ही सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले संयुक्त चौथे बल्लेबाज बन गए । उन्होंने 118 पारियों में यह आंकड़ा पार किया। पिछली नौ पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके धवन ने इस पारी के बाद राहत की सांस ली।
न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरों पांच ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए जब स्कोर बोर्ड पर मात्र 18 रन टंगे थे। दोनों को शमी ने बोल्ड किया। गुप्टिल के विकेट के साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए और वह सबसे तेजी से वनडे विकेटों का शतक लगाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
पिछले साल काफी कामयाब रहे रोस टेलर ने 41 गेंद में 24 रन बनाये लेकिन चहल ने अपनी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच लपका। चहल ने अपनी रफ्तार बदलकर बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। टेलर और विलियमसन के क्रीज पर रहने तक लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर बनायेगी। दोनों ने कुछ अच्छे शाट्स लगाये। टाम लाथम को भी चहल ने इसी अंदाज मे आउट किया।
हेनरी निशोल्स और मिशेल सेंटनेर ने एक छक्का और दो चौके लगाये लेकिन क्रमश: जाधव और शमी का शिकार हुए। न्यूजीलैंड का स्कोर 30वें ओवर में छह विकेट पर 133 रन था। इस बीच विलियमसन की एकाग्रता भी भंग हुई और वह यादव को लांग आन पर ऊंचा शाट खेलने के प्रयास में विजय शंकर को कैच दे बैठे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND won by 8 wicket Shikhar Dhawan Kuldeep Yadav Napier ODI IND vs NZ Ist ODI Live Score Live Score IND vs NZ Live Score NZ vs IND IND vs NZ IND vs NZ 2019 Squad IND vs NZ Ist ODI india vs new zealand 2019 schedule time table ind vs nz 2019 squad time table india tour of new zealand 2019 schedule india newzealand series ind vs nz live mclean park ind vs new zealand 2019 schedule new zealand time ind vs nz 2019 live telecast india vs newzealand 1st odi new zealand vs india ind vs nz dream