IND vs NZ 4th ODI India Plying XI Predicted : चौथे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी का डेब्यू करना तय
पिछले दस वर्षों में पहली बार भारत न्यूजीलैंड में एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में कामयाब रहा। उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला के पहले तीनों मैचों में मेजबान टीम को हराया है और शेष दो मैच को जीतकर भारत की नजर क्लीन स्वीप पर होगी।सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया के पास सभी संभावित संयोजनों का प्रयोग करने का अच्छा मौका होगा। जो युवा इस समय बेंच पर बैठे हैं, उन्हें अवसर मिलने की संभावना है। चौथे वनडे के लिए टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 Jan 2019 1:05 PM GMT Last Updated On: 30 Jan 2019 1:05 PM GMT

रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के लिए सलामी जोड़ी बने रहेंगे। इस जोड़ी की अब तक एक अच्छी श्रृंखला रही है, जिसमें एक शतकीय साझेदारी भी शामिल है। इन दोनों ओपनरों से चौथे वनडे में भी अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। शिखर धवन इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि उन्हें संभवतः पांचवें वनडे के लिए आराम दिया जा सकता है जो टीम में एक युवा खिलाड़ी को मौका प्रदान करेगा। कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म रहा है। उन्होंने 8 एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 107 की औसत से 534 रन बनाए हैं। इस सीरीज में भी उनका बल्ला खूब बोल रहा है।
- IND vs NZ 4th ODI India Plying XI Predicted IND vs NZ 4th ODI IND vs NZ 4th ODI India Predicted XI New Zealand vs India 4th ODI India Predicted XI India Predicted XI 4th ODI IND vs NZ New Zealand vs India India vs New Zealand IND vs NZ 4th ODI Date IND vs NZ 4th ODI Time IND vs NZ 4th ODI Venue IND v NZ 4th ODI Live Score India vs New Zealand 2019 NZ vs IND IND vs NZ ODI Series Seddon Park Hamilton IND vs NZ 2019 Squad Rohit Sharma Shikhar Dhawan Shubman Gill Ambati Rayudu MS Dhoni Din
Next Story