Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs NZ 2019: ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड, स्क्वॉड, शेड्यूल, जानें सबकुछ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे (IND vs NZ 2019) पर जाएगी, जहां दोनों टीमें 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

IND vs NZ 2019: ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड, स्क्वॉड, शेड्यूल, जानें सबकुछ
X

IND vs NZ India vs New Zealand 2019 Squads Full Schedule

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे (IND vs NZ 2019) पर जाएगी, जहां दोनों टीमें 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। आईसीसी विश्व कप 2019 को देखते हुए यह श्रृंखला काफी महत्व रखती है क्योकि इंग्लैंड में विकेटों की प्रकृति को देखते हुए न्यूजीलैंड से बहुत अलग नहीं होगी।

IND vs AUS 3rd ODI: भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विजय शंकर को कितना जानते हैं आप

प्रयोगों का समय अब समाप्त हो गया है और यह प्रत्येक टीम के लिए सही संयोजन बनाने का समय है क्योंकि विश्व कप केवल कुछ महीने दूर है। भारतीय टीम प्रबंधन ने टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों दौरा से आराम देने का फैसला किया है।भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 101 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 51 मैचों में जबकि न्यूजीलैंड ने 44 मैचों में जीत हासिल की है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड 2019 शेड्यूल (India vs New Zealand 2019 Full Schedule)

पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर

दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मंगनुई

तीसरा वनडे: 28 जनवरी, माउंट माउंगानुई

चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन

5वां वनडे: 3 फरवरी, वेलिंगटन

पहला टी20I: 6 फरवरी, वेलिंगटन

दूसरा टी20I: 8 फरवरी, ऑकलैंड

तीसरा टी20I: 10 फरवरी, हैमिल्टन

भारत बनाम न्यूजीलैंड 2019 स्क्वॉड (India vs New Zealand 2019 Squads)

भारतीय वनडे टीम:

रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक,मोहम्मद सिराज, केदार जाधव, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा

भारतीय टी20I टीम:

एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत, केदार जाधव, कुलदीप यादव,के खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार

न्यूजीलैंड वनडे टीम (पहला, दूसरा और तीसरा मैच):

रॉस टेलर, केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story