IND vs NZ 4th ODI 2019: भारत का शर्मनाक प्रदर्शन, 92 रनों पर सिमट गई पूरी टीम, जानें टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर
लगातार तीन मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए हैमिल्टन में चौथे वनडे मैच में भारत को महज 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह भारत का कुल सातवां सबसे कम वनडे स्कोर है। भारत की ओर से स्पिनर युजवेन्द्र चहल सबसे अधिक 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs NZ 4th ODI 2019 Team India All Out 92
लगातार तीन मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए हैमिल्टन में चौथे वनडे मैच में भारत को महज 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह भारत का कुल सातवां सबसे कम वनडे स्कोर है। भारत की ओर से स्पिनर युजवेन्द्र चहल सबसे अधिक 18 रन बनाकर नाबाद रहे। खलील अहमद भारत के लिए गिरने वाले आखिरी विकट थे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 4 मेडेन रखते हुए 21 रन देकर 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इसके अलावे कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने तीन जबकि टॉड एस्टल ने एक विकेट लिया।
New Zealand bowl India out for 92!
— ICC (@ICC) January 31, 2019
A Trent Boult-led bowling attack restricts the visitors to their seventh-lowest total in ODIs in the fourth match at Seddon Park.#NZvIND LIVE ⏬https://t.co/goloMnOKex pic.twitter.com/vgIRgVugRw
वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर
बता दें कि टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 54 रन रहा हैं। जब साल 2000 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टीम महज 54 रनों पर सिमट गई थी। साल 1981 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम महज 63 रनों पर आउट हो गई थी, जो उसका वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में चौथे वनडे में टीम इंडिया महज 92 रनों पर सिमट गई।
54 बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2000
63 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1981
78 बनाम श्रीलंका, कानपुर, 1986
79 बनाम पाकिस्तान, सियालकोट, 1978
88 बनाम न्यूजीलैंड, डंबुला, 2010
91 बनाम श्रीलंका, डरबन, 2006
92 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2019
भारत के लिए 7वें विकेट के पतन पर सबसे कम स्कोर:
29 बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017 (112)
40 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2019*
43 बनाम वेस्टइंडीज, टोरंटो, 1999 (12)
43 बनाम न्यूजीलैंड, बुलावयो, 2005 (164)
भारत के लिए 6ठे विकेट के पतन पर सबसे कम स्कोर:
28 बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
35 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2019 *
39 बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2000
39 बनाम न्यूजीलैंड, बुलावयो, 2005
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs NZ 4th ODI 2019 IND vs NZ 4th ODI india lowest totals score in odi cricket india lowest totals score team india all out 92 IND vs NZ 4th ODI Playing XI IND vs NZ Live Score IND vs NZ NZ vs IND Team India New Zealand vs India India vs New Zealand India vs New Zealand 2019 IND vs NZ 2019 squad IND vs NZ 4th ODI squad भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत का वनडे में सबसे कम स्कोर भारत 92 रनों पर �