Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Ind Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

भुवनेश्वर कुमार बने मैन ऑफ द मैच, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन ने लगाया अर्धशतक

Ind Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
X

पहले वनडे में मिली हार का बदला भारत ने पूणे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर ले लिया है। आज खेले गये मैंच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला न्यूजीलैंड के लिये सही साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट खोकर केवल 230 रन ही बना पायी।

भारत की तरफ से ओपनर शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने शानदार अर्धशतक लगाया। हार्दिक पांड्या और धोनी ने भी दिनेश कार्तिक काअच्छा साथ दिया। ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हो गये।

भुवनेश्वर कुमार को उसके शानदार गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया। भुवनेश्वर ने न्यूजीलैंड के दोनो ओपनर के अलावा मध्यम क्रम में शानदार फार्म में चल रहे निकोल्स को भी आउट किया।

भारतीय टीम की बैटिंग लाईन-अप देखते हुये, भारत के लिए यह लक्ष्य हासिल करना बेहद आसान था। भारत ने यह लक्ष्य 46 वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

अब सीरीज का अगला मैच कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जो कि इस सीरीज के लिए निर्णायक मैच साबित होगा।

पांड्या और कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं। भारत ने अब तक 34 ओवर में 3 विकेट खो कर 168 रन बना लिए है।

भारत को मैच में लगा तीसरा झटका। शिखर धवन 68 रनों की आतिशी पारी खेलकर आउट।

धवन-कार्तिक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी। भारत ने 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं।

17 वें ओवर तक भारत का स्कोर 90 रन तक पहुंच गया है। भारत को अब जीत के लिए 33 ओवर में 131 रनों की जरूरत है।

79 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान कोहली ग्रांडहोम का शिकार बने।

भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा। रोहित के आउट होने के बाद कोहली-धवन ने संभाली पारी।

22 रन के स्कोर पर भारत के ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गये। रोहित सिर्फ 7 रन ही बना सके। रोहित को साउदी ने आउट किया।

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के 230 रनों के जबाव में 4.1 ओवर में 21 रन बना लिये हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला न्यूजीलैंड के लिये सही साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट खोकर केवल 230 रन ही बना पायी। भारतीय टीम की बैटिंग लाईन-अप देखते हुये, भारत के लिए यह लक्ष्य हासिल करना बेहद आसान होगा।

221 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा। सेंटनर 29 रन बनाकर हुये आउट।

189 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा।

188 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा। तेज गति से रन बना रहे ग्रांडहोम को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

खतरनाक दिख रहे निकोल्स को भुवी ने भेजा पवेलियन। निकोल्स ने ग्रांडहोम के साथ मिलकर कांउटर अटैक करना चालू कर दिया था।

165 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर गया।

न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार। 118 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन लौट चुकी थी। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्रांडहोम ने निकोल्स के साथ मिलकर कांउटर अटैक करना चालू कर दिया।

क्रीज पर आंखें जमा चुके टॉम लेथम को अक्षर पटेल 38 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है। पिछले मैच में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी।

118 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिर गया।

न्यूजीलैंड ने दूसरे ओडीआई में 26 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

न्यूजीलैंड ने 58 रन पर ही चार विकेट खो दिए। लेकिन पिछले मैच में 'मैन ऑफ दी मैच' रहे टॉम लेथम शुरुआती झटकों से उबारने के लिए जूझ रहे हैं।

27 ओवर की समाप्‍ति पर टॉम लेथम 36 रन (58 गेंद) और हेनरी निकल्स 21 रन (31 गेंद) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने 50 की साझेदारी भी पूरी कर ली है।

एक बार फिर से क्रीज पर पांव जमाते नजर आ रहे रॉस टेलर को हार्दिक पांड्या ने पैवेलियन वापस भेज दिया है। रॉस टेलर 21 रन बनाकर विकेट के पीछे कॉट बिहाइंड आउट हुए।

न्यूजीलैंड को 58 के कुल स्कोर पर चौ‌था झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने रॉस टेलर को आउट कर दिया।

पुणे के मैदान पर एक बार फिर न्यूजीलैंड की पिछले मैच वाली जोड़ी यानी रॉस टेलर और लेथम एक बार फिर से टिक गए हैं।

दोनों मिलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 15वें ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया है। रॉस टेलर 13 और लेथम 11 बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने सलामी बल्लेबाज मुर्नो को क्लीन बोल्ड कर दिया। 27 रन के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा।

जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को 3 रन के कुल स्कोर पर चलता कर दिया है। न्यूजीलैंड को 25 रन के कुल स्कोर पर दूसरा झटका लगा।

भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंट के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्‍टिल को चलता किया। गुप्‍टिल ने 9 गेंदों में 11 बनाकर आउट हुए।

न्यूजीलैंट को 20 रन के कुल स्‍कोर पर पहला झटका लगा।


भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतने के पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पिच को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है।

महाराष्ट्र के पुणे स्थित क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ओडीआई खेला जा रहा है।

तीन मैचों की श्रृंखला में भारत एक-शून्य से पिछड़ रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

ऐसे में भारत गुरुवार का मैच किसी भी हालत में जीतने के लिए मैदान पर उतरेगा। कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड

मार्टिल गुप्‍टिल, कोलिन मुर्नो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेट कीपर), हेनरी निचोलस, कॉलिन डी ग्रांडम, मिचेल सैंटनर, एडम मिलन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story