ENGvIND: भारत-इंग्लैंड दूसरा T20 आज, जानें कब और कहां देखें LIVE मैच, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन
पहले मैच में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया इंग्लैंड में अपना पहला टी20 सीरीज भी जीतना चाहेगी।

पहले मैच में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया इंग्लैंड में अपना पहला टी20 सीरीज भी जीतना चाहेगी। हालांकि इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
वह पाकिस्तान के लगातार 8 टी20 मैच जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगा। कुलदीप यादव और केएल राहुल के शानदार फॉर्म को देखते हुए भारत के लिए सीरीज जीतना आसान ही लग रहा है। बता दें कि पहले टी20 मैच में कुलदीप यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये थे और केएल राहुल ने नाबाद शतक लगाया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 कहां होगा?
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में खेला जाएगा
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 कितने बजे शुरू होगा?
मैच भारतीय समयानुसार रात 10:00 बजे से जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच का प्रसारण किस चैनल पर होगा ?
सोनी SIX और सोनी SIX HD पर इंग्लिश में कमेंट्री होगी. जबकि सोनी टेन स्पोर्ट्स 3, सोनी टेन स्पोर्ट्स 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री होगी
संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, मोएन अली, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, लिआम प्लंकेट, डेविड विली, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, इऑन मॉर्गन, आदिल रशीद
भारत: एमएस धोनी, शिखर धवन, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, कुलदीप यादव, विराट कोहली, युजवेन्द्र चहल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App