#IND Vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज में कौन मारेगा बाजी, राहुल द्रविड़ ने की ये भविष्यवाणी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज को लेकर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत अपनी काबिलियत के दम पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज को लेकर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत अपनी काबिलियत के दम पर टेस्ट सीरिज को अपने नाम कर सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछले 11 सालों से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। ऐसे में राहुल द्रविड़ का यह बयान काफी मायने रखता है।
ये भी पढ़ें- इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल देव भी लेंगे हिस्सा
जब द्रविड़ से टेस्ट सीरीज के रिजल्ट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि विराट सेना के पास काबिलियत है जिसके दम पर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज जीतने में सफल हो सकता है।
इतना ही नही पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत 2-1 के अंतर से इस टेस्ट सीरीज को जीत सकता है। द्रविड़ बोले, जितनी जल्दी आप इंग्लैंड की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा लेंगे उतना ही आपको इसका फायदा मिलेगा।
भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरिज 2007 में जीती थी। तब राहुल द्रविड़ ही भारतीय टीम के कप्तान थे। 2007 की टेस्ट सीरिज का जिक्र करते हुए द्रविड़ बोले, जब हम 3 मैचों की सीरीज खेलने गए थे। तब हमारे बल्लेबाज और गेंदबाजों ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया था।
इस वक्त भी भारत को कम से कम 4 मैचों में अपनी लाइन और लैंथ को बरकरार रखना होगा। आपको बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App