Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई दो बड़ी खुशखबरी, सिरीज जीतने का है सुनहरा मौका, देखें VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाना है। नाटिघंम में पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लार्ड्स में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 86 रनों से हराया था, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई दो बड़ी खुशखबरी, सिरीज जीतने का है सुनहरा मौका, देखें VIDEO
X

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाना है। नाटिघंम में पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लार्ड्स में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 86 रनों से हराया था, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

हालांकि इस फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के लिए दो खुशखबरी आईं है। पहली खुशखबरी यह है कि पहले दो वनडे से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस निर्णायक मैच में खेल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मिताली राज क्रिकेटर से बनी HOT मॉडल, इन Bold तस्वीरों को देखकर हिल जाएंगे आप

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बीसीसीआई ने भुवनेश्वर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी की गेंदबाजी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- देखो नेट्स में कौन गेंदबाजी कर रहा है।

भारत के लिए दूसरी खुशखबरी यह है कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: लंदन में क्रिकेटर केएल राहुल इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डेट करते देखे गए, देखें तस्वीरें

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में पहले दो वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पहले दो मैच में उमेश यादव ने जहां तीन विकेट लिया वहीं सिदार्थ कौल को दोनों मैच में कोई विकेट नहीं मिला।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story