IND vs ENG: इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब, कप्तान कोहली के लिए खतरे की घंटी, देखें पूरा आंकड़ा
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी चुका है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी कठिन होने वाला है, क्योंकि टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी चुका है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी कठिन होने वाला है, क्योंकि टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
इतना ही नहीं कप्तान कोहली का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड में काफी खराब रहा है। विराट कोहली इंग्लैंड में खेले पांच टेस्ट की 10 पारियों में 13.4 के औसत से सिर्फ 134 रन बनाए हैं। यहां तक कि इस दौरान उन्होंने कोई शतक और अर्द्धशतक नहीं लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन का रहा है।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोहली पर कह दिया कुछ ऐसा, अब देनी पड़ रही सफाई
इंग्लैंड-भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 117 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें इंग्लैंड को 49 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत ने सिर्फ 25 मैच जीते हैं। इनमें से 49 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड की धरती पर 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारतीय टीम 30 मैच हारी है और सिर्फ 6 मैच ही जीत सकी है। जबकि 21 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में अब तक 17 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 13 सीरीज जीती जबकि भारत सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका है। 2002 में खेली गई एक सीरीज़ ड्रॉ रही है।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने भारत को 254 रन से रौंदा, नहीं चला मुरली विजय और रहाणे का बल्ला
इंग्लैंड-भारत का बर्मिंघम में रिकॉर्ड
बर्मिंघम में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 6 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत एक भी मैच नहीं जीत सका है। टीम इंडिया केवल एक मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। जबकि पांच मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
(13-15 जुलाई, 1967) पहला टेस्ट - इंग्लैंड ने भारत को 132 रन से हराया
(4-8 जुलाई, 1974) दूसरा टेस्ट - इंग्लैंड ने भारत को पारी और 78 रन से हराया
(13-16 जुलाई, 1979) तीसरा टेस्ट - इंग्लैंड ने भारत को पारी और 57 रन से हराया
(3-8 जुलाई,1986) चौथा टेस्ट - यह टेस्ट ड्रॉ पर रहा
(6-9 जुलाई, 1996) पांचवां टेस्ट - इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
(10-13 अगस्त, 2011) छठा टेस्ट - इंग्लैंड ने भारत को पारी और 242 रन से हराया
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App