विराट कोहली ने विकेट लेकर मनाया ऐसा जश्न कि हर कोई रह गया दंग, देखें वायरल VIDEO
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विकेट लेने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसें देखकर हर कोई हैरान रह गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इलेवन ने सिडनी ग्राउंड पर खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में 544 रनों का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाज इस मैच में काफी बेदम दिखे। टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली समेत 10 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की।
कप्तान कोहली ने अपने छठे ओवर की पहली ही गेंद पर हैरी नीलसन को उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराकर एक विकेट अपने नाम किया। विकेट लेने के बाद विराट ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसें देखकर हार कोई हैरान रह गया।
इसे भी पढ़ें: Photos: इस जर्नलिस्ट की खूबसूरती को देखते ही होश खो बैठे थे मोहम्मद कैफ, जानें दिलचस्प लव स्टोरी
कोहली का यह जश्न वाजिब भी था क्योकि उन्होंने इस मैच का एकमात्र शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैरी नीलसन का विकेट लिया। विकेट लेने के बाद विराट खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इस विकेट का खूब जश्न मनाया।
Virat Kohli's hilarious reaction to wicket https://t.co/SCzRKso7Fg
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) December 1, 2018
उमेश यादव ने जैसे ही कैच पकड़ा कोहली मैदान पर बैठ गए, उन्होंने सेलिब्रेशन में अपना चेहरा ढक लिया और अनोखे अंदाज में मुस्कुराने लगे। भारतीय खिलाड़ियों के अलावे आउट होकर लौटने वाले बल्लेबाज ने भी कोहली को विकेट की बधाई दी और कोहली ने भी बल्लेबाज को इस पारी के लिए सराहा।
कोहली का सेलिब्रेशन का यह खास अंदाज कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि विराट कोहली वनडे इंडरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 4-4 विकेट ले चुके हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3 विकेट लिया है। बताते चलें कि इस अभ्यास मैच की गिनती प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नहीं होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 भारत बनाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI अभ्यास मैच विराट कोहली विराट कोहली विकेट सेलिब्रेशन Virat Kohli hilarious reaction India captain Cricket Australia virat kohli celebration viral video india vs australia ind vs aus ind vs aus practice match india vs australia xi practic