IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत को विराट कोहली ने बताया अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि, कोच शास्त्री ने ये कहा
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया से बात करते हुए काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को टीम प्रयास का नतीजा बताया।

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया से बात करते हुए काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को टीम प्रयास का नतीजा बताया। साथ ही कहा कि हम सब टीम को जीत दिलाने के लिए खेलते हैं।
WATCH: Indian Cricket Team briefs the media after first Test series win in Australia https://t.co/WJeHdPHdm9
— ANI (@ANI) January 7, 2019
Virat Kohli on first Test series win in Australia: We worked on rectifying the mistakes. We stuck to good intentions of doing things for the team. pic.twitter.com/fReiSLJ2c2
— ANI (@ANI) January 7, 2019
विराट कोहली ने कहा कि सबसे पहले मैं कहना चाहता हूं, मुझे इस टीम से ज्यादा गर्व कभी नहीं हुआ। जीत की जिस संस्कृति को हम पिछले 12 महीनों में बना पाए हैं। वह तब शुरू हुआ जब मैं पहली बार कप्तान बना।
इस जीत पर कहने के लिए केवल एक शब्द है, मुझे गर्व है। इन खिलाड़ियों का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है। वे कप्तान को अच्छा बनाते हैं। निश्चित रूप से इस पल का आनंद लेने के लिए सभी योग्य हैं। अब तक यह मेरी सबसे अच्छी उपलब्धि है।
Ravi Shastri on first Test series win in Australia: I will tell you how satisfying this is for me. World Cup 1983, World Championship 1985...this is as big or even bigger because this is in the truest format of the game, that is Test cricket. pic.twitter.com/ODTeuZZEpS
— ANI (@ANI) January 7, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने इस ऐतिहासिक जीत को विश्व कप 1983 से भी जीत बताया। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह जीत मेरे लिए कितनी संतुष्टिदायक है। विश्व कप 1983, विश्व चैंपियनशिप 1985, यह जीत उससे भी बड़ी क्योंकि यह खेल के सच्चे प्रारूप में मिली, जो कि टेस्ट क्रिकेट है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- विराट कोहली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज़ भारत ने रचा इतिहास भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट Virat Kohli India Win test Series in Australia after 71 years India won Test series in Australia Virat Kohli Statement IND vs AUS Live Score IND vs AUS Sydney Test 4th Test MCG IND vs AUS 4th Test