जीत के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन से गदगद दिखे कप्तान कोहली, कही दिल को छूने वाली बात
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया पर 137 रन की जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 53 रन पर तीन विकेट जबकि मैच में 86 रन देकर नौ विकेट चटकाए।

IND vs AUS 3rd Test Virat Kohli:
मेलबर्न। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया पर 137 रन की जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 53 रन पर तीन विकेट जबकि मैच में 86 रन देकर नौ विकेट चटकाए। पदापर्ण टेस्ट सत्र में बुमराह के नाम पर अब 48 विकेट दर्ज हैं जो किसी तेज गेंदबाज का अपने पहले टेस्ट सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह का मोहम्मद शमी (71 रन पर दो विकेट) और इशांत शर्मा (40 रन पर दो विकेट) ने अच्छा साथ निभाया।
Virat Kohli on India winning the Third Test against Australia by 137 runs: We are very happy. Our aim is to win the series. We will win the trophy. We have always believed we can beat Australia. Mayank Agarwal and Jasprit Bumrah have a made a big contribution. pic.twitter.com/hhTyw2gBId
— ANI (@ANI) December 30, 2018
IND vs AUS 3rd Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया, बुमराह बने मैच के हीरो
तेज गेंदबाजी तिकड़ी का कमाल
इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिछले एक साल में विदेशों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इन तीनों ने मिलकर एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी सरजमीं पर 134 विकेट (बुमराह 48, इशांत 40 और शमी 46) चटकाए। इस तिकड़ी ने मेलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर की वेस्टइंडीज की तिकड़ी का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1984 में विदेशी दौरों पर 130 विकेट चटकाए थे।
कोहली ने तेज गेंदबाजों की तारीफ की
कोहली ने भारत के चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया को परेशानी होगी (लक्ष्य का पीछा करने में) लेकिन हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है, विशेषकर बुमराह को।
इन तीनों तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में टीम के लिए तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड तोड़ा है जो शानदार है। उन्होंने कहा कि जब वे साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर गर्व महसूस करता हूं।
कोई भी किसी अन्य को पीछे छोड़ने की कोशिश नहीं करता। हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं। भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे को श्रेय जाना चाहिए जो भारत में हमारे गेंदबाजों को चुनौती देता है और इससे उन्हें विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।
भारत 150वीं टेस्ट जीत दर्ज करने वाला पांचवां देश बना, ऋषभ पंत-विराट के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने कहा
बुमराह ने भी भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा ध्यान हमेशा से प्रदर्शन में निरंतरता पर रहा है। हम कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और हमें रणजी ट्राफी में काफी ओवर गेंदबाजी करने की आदत है इसलिए शरीर इसके लिए तैयार रहता है।
अब मेरा ध्यान अगले टेस्ट पर है। दक्षिण अफ्रीका में इस साल पदार्पण के बाद से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे बुमराह ने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में बेहतर चीजें उनका इंतजार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से सपना रहा है और जब मैंने दक्षिण अफ्रीका में पदार्पण किया तो मैं काफी खुश था। मैंने धीरे धीरे सीखना शुरू किया, इंग्लैंड में अलग तरह का अनुभव था। ऑस्ट्रेलिया में खेलना भी अलग तरह का अनुभव है। शुरुआत अच्छी रही है और उम्मीद करता हूं कि चीजें और बेहतर होती रहेंगी।
कोहली ने श्रृंखला जीतने के बारे में ये कहा
कोहली ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी और श्रृंखला 3-1 से जीतेगी। उन्होंने कहा कि हम यहीं नहीं रुकने वाले। यह जीत हमें अधिक आत्मविश्वास देगी और हम सिडनी में अधिक सकारात्मक होकर खेलेंगे।
मुझे लगता है हमने जो दो टेस्ट जीते उनमे सभी विभागों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सुबह का सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन कोहली ने कहा कि वह फालोआन नहीं देने को लेकर हो रही बातों से परेशान नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी चीज है कि मैं कोई प्रतिक्रिया या नजरिया नहीं पढ़ता। मायने वह रखता है जो हमने टीम के रूप में ड्रेसिंग रूम में फैसला किया।
यह साफ था कि हम इस पिच पर तीसरी पारी में बल्लेबाजी करना चाहते थे और कुछ और रन जुटाना चाहते थे क्योंकि पिच इसके बाद खराब ही होती कोहली ने कहा कि मैंने हमेशा से महसूस किया कि पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है और आस्ट्रेलिया के लिए 400 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट तीसरा टेस्ट विराट कोहली जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाज IND vs AUS Melbourne Test Virat Kohli Jasprit Bumrah Virat Kohli Statement Indian Fast Bowler Indian Fast Bowler Records india win 3rd test Virat Kohli Captaincy records 3rd Test india vs australia india vs australia live score ind vs aus 3rd