VIDEO: कोहली ने बाउंड्री से फेंका इतना तेजतर्रार थ्रो, धोनी देखते ही रह गए, फिर हुआ ऐसा
टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 5.3 ओवर में 49 रन बनाकर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को रांची के झारखंड क्रिकेट संघ (जेसीए) अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 5.3 ओवर में 49 रन बनाकर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस मैच के दौरान कोहली की शानदार फील्डिंग देख कर हर कोई हैरान रह गया। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 19वां ओवर चल रहा था जब भुवनेश्वर की गेंद पर डैन क्रिस्चियन (9) ने लांगऑन की दिशा में शॉट खेला।
इसे भी पढ़े: IND vs AUS T-20: ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर टीम इंडिया का जीत से शानदार आगाज
उन्होंने पहला रन तो पूरा कर लिया और जैसे ही दूसरा रन लेने के लिए दौड़े। तेजतर्रार फील्डिंग के लिए फेमस कोहली ने गेंद पकड़कर धोनी के एंड पर इतना तेज थ्रो फेंका कि धोनी गेंद को पकड़कर स्टंप पर लगाते, इससे पहले ही गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी।
VIDEO: Meanwhile as the rain takes centre stage at Ranchi, relive @imVkohli's bullet throw from the deephttps://t.co/Js3NzLwcvQ #INDvAUS pic.twitter.com/YrxAusrU34
— BCCI (@BCCI) October 7, 2017
फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। विराट कोहली के इस शानदार थ्रो पर धोनी काफी खुश नजर आए और मुस्कुराकर कोहली का हौसला बढ़ाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App